शिवपुरी पुलिस ने लाखों की चोरी का खुलासा किया तीन गिरफ्तार दो फरार 35 लाख का माल बरामद,3 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी पुलिस ने लाखों की चोरी का खुलासा किया तीन गिरफ्तार दो फरार 35 लाख का माल बरामद,3 आरोपी गिरफ्तार

 

शिवपुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौंड के निर्देशन में खनियाधाना पुलिस ने लाखों रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए चोरी का माल बरामद कर चोरों को गिरफ्तार किया।

 

फरियादी कमलेश जैन ने 13 दिसंबर को रिपोर्ट दी कि 12 दिसंबर को वह अपनी पत्नी और बेटे की शादी के लिए दिल्ली गए थे, तब उनके घर में चोरी हो गई। चोरों ने 33 तौला सोना, चांदी के जेवरात और 16 लाख रुपये नकद चुराए थे।

 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। आरोपी बल्ला गुर्जर और उसके साथियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी से 400 ग्राम सोने के जेवरात, 2 लाख 80 हजार रुपये और अन्य सामान बरामद किया।

 

एसपी अमन सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरी घटना में पांच आरोपियों ने अंजाम दिया था, जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आईजी ने इस कार्यवाही के लिए पुलिसकर्मियों को ₹30,000 के इनाम की घोषणा की है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें