वन विभाग की कार्यवाही,बुलडोजर से फसल उखाड़ी, 200 बीघा जमीन मुक्त कराई   

वन विभाग की कार्यवाही,बुलडोजर से फसल उखाड़ी, 200 बीघा जमीन मुक्त कराई

 

शिवपुरी….वन विभाग ने खोड़ बीट में वनभूमि में हो रही खेती को लेकर कार्रवाई की है। बुलडोजर ले जाकर फसल सहित तार फेंसिंग उखाड़कर फेंक दी है। खेत में गड्ढे खोदकर वनभूमि अतिक्रमणमुक्त करा दी है। वन परिक्षेत्र करैरा के रेंजर अनुराग तिवारी ने बताया कि खोड़ बीट में कक्ष क्रमांक पीएफ 1080 में कुछ अतिक्रमणकारियों ने फसल की बोवनी कर दी थी। संबंधितों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर शनिवार को जेसीबी लेकर पहुंचे। यहां 150 से 200 बीघा वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है। डीएफओ के निर्देश में स्टाफ के साथ मौके पर कार्रवाई की गई है। वनभूमि पर कब्जा कर खेती की जा रही थी। सरसों की बोवनी कर तार फेसिंग की गई थी। जेसीबी से तार फेसिंग उखाड़ दी है। जेसीबी से खेतों की फसल उजाड़ दी है और गड्ढे खुदवा दिए हैं, ताकि फिर से खेती नहीं की जा स

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें