पंचायत में रोजगार सहायक का भ्रष्टाचार,हितग्राही के पास मकान,जमीन,ट्रैक्टर,बाइक होने के बाबजूद कर दी कुटीर आवंटित

 

पंचायत में रोजगार सहायक का भ्रष्टाचार,हितग्राही के पास मकान,जमीन,ट्रैक्टर,बाइक होने के बाबजूद कर दी कुटीर आवंटित

 

करैरा….. जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत बहादुरपुर के सरपंच ने पंचायत के रोजगार सहायक पर अपात्र हितग्राही से साठगांठ कर उसे कुटीर आवंटित करने के आरोप लगाते हैं। सरपंच ने सचिव सहित हितग्राही की शिकायत जनपद सीईओ को दर्ज करवाई पंचायत के सरपंच संजय यादव का आरोप है कि ग्राम खोहा निवासी मुकेश पुत्र प्रेमनारायण यादव के पास पक्का मकान, दस एकड़ कृषि भूमि, ट्रैक्टर बाइक आदि संपत्ति है। ऐसे में मुकेश प्रधानमंत्री आवास के लिए अपात्र हितग्राही है। इसके बाजूद पंचायत के रोजगार सहायक अवधेश यादव ने मुकेश से सांठगांठ कर उसे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिया। मुकेश के खाते में प्रधानमंत्री आवास की एक लाख पांच हजार रुपये की तीन किश्त भी पहुंच चुकी हैं। सरपंच का कहना है कि उन्होंने ग्राम रोजगार सहायक और जनपद पंचायत कर्मचारियों को पहले ही इस संबंध में सूचित किया था कि मुकेश यादव योजना के लिए पात्र नहीं हैं। इसके बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई न करते हुए उन्हें योजना का लाभ दे दिया गया। सरपंच ने फर्जी तरीके से स्वीकृत इस आवास योजना के तहत जारी राशि की रिकवरी और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सरपंच की शिकायत प्राप्त हुई है।हम मामले की जांच करवा रहे हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसकेआधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ब्रह्मेद्र गुप्ता, जनपद  सीईओ करैरा ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें