खिलाड़ियों और शहर के कई साइकिलिस्ट ने साइकिलिंग करने का दिया संदेश

 

खिलाड़ियों और शहर के कई साइकिलिस्ट ने साइकिलिंग करने का दिया संदेश

 

शिवपुरी, 22 दिसम्बर 2024/ केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया 17 दिसंबर को नई दिल्ली में ‘फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार’ को फिट इंडिया साइकिलिंग पहल को हरी झंडी दिखायी थी। उसी दिन साइकिलिंग कार्यक्रम शिवपुरी में तात्याटोपे स्मारक से आयोजित की गई थी।

रविवार को भी इस पहल के अंतर्गत खिलाड़ियों और शहर के साइकलिस्टों ने जिला खेल अधिकारी व मुख्य क्रिकेट प्रशिक्षक अरुण सिंह के मार्गदर्शन में आमजन और संबंधित खिलाड़ी व शहर के जागरूक साइकिलिस्ट 10 किलोमीटर की साइकिलिंग जॉय राइड श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर से माधव चौक से गुरुद्वारा राजेश्वरी रोड से होते हुए खेल परिसर तक साइकिलिंग की।

इस कार्यक्रम में शिवपुरी के सैकड़ों की संख्या में शीर्ष एथलीट शामिल हुए जिनमें उत्कृष्ट खिलाड़ी, हॉकी फीडर सेंटर के खिलाड़ी, क्रिकेट व एथलेटिक्स के खिलाड़ी एवं स्थानीय फिटनेस उत्साही और खेल प्रेमी शामिल हुए।

यह साइकिलिंग को परिवहन के एक स्थायी साधन और व्यायाम के रूप में बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा। इस कार्यक्रम को हरी झंडी आईटीबीपी के पूरे डीआईजी एवं पिस्टल ट्रेनी व एक्सपर्ट पी.के. सिंह ने दिखायी एवं डॉ. के के खरे जिला खेल अधिकारी के नेतृत्व में कई खिलाडी खेल परिसर पर इकट्ठा हुए। फिट इंडिया साइकिलिंग की पहल 17 दिसंबर को पूरे भारत में 1000 से अधिक स्थानों पर की गई।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें