सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा कर निराकरण के दिए निर्देश

 

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा कर निराकरण के दिए निर्देश

शिवपुरी, 11 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों तथा जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में अनिवार्य रूप से करें।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सीएम हेल्पलाइन 181 की शिकायतों के समीक्षा के दौरान कहा कि राजस्व अधिकारी इस बात पर ध्यान दें कि किस पटवारी हल्के से अधिक शिकायत प्राप्त हो रही हैं। जिस पटवारी हल्के से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उस हल्के से संबंधित पटवारी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए। समस्त राजस्व अधिकारी 50 दिन पूर्व के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करें।

कलेक्टर चौधरी ने समीक्षा बैठक में खाद्यान्न प्रकरण, सीमांकन प्रकरण, नामांतरण प्रकरण, खसरे की नकल प्रकरण, बीपीएल कार्ड, पीएम आवास, प्राकृतिक प्रकोप की प्रकरण, रास्ता विवाद प्रकरण, अनुकंपा पेंशन, नक्शा सुधार, नकल प्रकरण, सर्पदंश, वन्य प्राणी से फसलों का नुकसान, भू अधिकार ऋण पुस्तिका, फसल गलत चढ़ाने से संबंधित आदि प्रकरणों की समीक्षा की।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें