शिवपुरी में भी अब बनेगा एयरपोर्ट,590 बीघा में होगा निर्माण,mou किया साइन

शिवपुरी में भी अब अब बनेगा एयरपोर्ट,590 बीघा में होगा निर्माण,mou किया साइन

 

शिवपुरी…….एयरपोर्ट वाले शहरों में अब जल्द ही शिवपुरी का नाम भी शुमार होगा क्योंकि शहर को अब जल्द एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल एकाउंट के जरिए दी हैं।

 

लोकसभा चुनाव से पहले तात्कालीन केंद्रीय उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी हवाईअड्डे का निर्माण के लिए 45 करोड़ की राशि विमानन मंत्रालय द्वारा उडान योजना के तहत स्वीकृत कराए थे। चुनाव जीतने के बाद सिंधिया दूरसंचार मंत्री बन गए। इसके बाद भी केन्द्रीय मंत्री इस प्रस्ताव को अमल में लाने के लिए प्रयास रत थे। गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने एक्स पर इस संबंध में जानकारी एक पोस्ट कर शेयर की है। अगर सबकुछ सही रहा तो यह हवाई अड्डा वर्ष 2025 तक बन सकता है।

 

गुना- संसदीय क्षेत्र में जारी विकास की शृंखला के बीच आज संसदीय क्षेत्र के मेरे परिवारजनो के लिए एक और शुभ समाचार आया है। शिवपुरी में बनने वाले हवाईअड्डे के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके बाद अब शीघ्र शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इससे सिर्फ शिवपुरी नहीं बल्कि समूचे संसदीय क्षेत्र के विकास और उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें