प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत आयुष्मान कार्ड की प्रगति एवं मलेरिया डेंगू कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर 26 आशा कार्यकर्ता और तीन आशा सुपरवाइजर निष्क्रिय घोषित

प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत आयुष्मान कार्ड की प्रगति एवं मलेरिया डेंगू कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर 26 आशा कार्यकर्ता और तीन आशा सुपरवाइजर निष्क्रिय घोषित

 

शिवपुरी….प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड की प्रगति एवं मलेरिया डेंगू कार्यक्रम की निगरानी व अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहने व कार्य संतोषप्रद न पाए जाने पर 26 आशा कार्यकर्ताओं सहित तीन आशा सुपरवाइजर को निष्क्रिय घोषित किया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर बताया कि 6 अक्टूबर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में जो आशा कार्यकर्ता व आशा सुपरवाइजर अनुपस्थित रहीं उनके कार्य की समीक्षा की गई तो वह भी असंतोष जनक पाया गया। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए निष्क्रिय घोषित किया। जिसमें भगवती रजक कुडी, विनती जाटव मेहदेवा, उषाराठौर मानपुर, रेखा राठौर लोहेहार, बर्फी आदिवासी बागलोन, वतासी आदिवासी मोहरा, सुनीता राठौर बिलौआ, भूरी जाटव बिलौआ, रामकन्या यादव डोभा, रानी जाटव बेरकुई, लीला गुर्जर देहदे, अनीता गुर्जर छिनारी, जग्गो आदिवासी दौरानी, रानी जाटव सरवानी, राजवती यादव कडवानी, अमरेस गुर्जर सिकंदपुरा, अनारदे आदिवासी इमलादा कैलाशी आदिवासी काकरखेडी, दक्खों बाई ग्राम नौगाव, दानों बाई तिघरा, मिथलेशरजक डिगडौली, बिंदिया कुशवाह टुकी,रविता यादव आशा हलोनी, रूपवती आदिवासी मेहलोनी, गुडडी यादव गाजेट,सरोज आदिवासी जीगनी, अराधना शर्मा बिलौआ, राधा शर्मा मेहलोनी, गिरजा राठौर दौरानी के नाम प्रमुख है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें