पापा! 5 लाख रुपए दे दो नहीं तो ये लोग मार डालेंगे…दिनारा का युवक आईपीएल में 5 लाख रुपए हारा,दतिया में बैठकर खुद के झूठे अपहरण की साजिश रही

 

पापा! 5 लाख रुपए दे दो नहीं तो ये लोग मार डालेंगे…दिनारा का युवक आईपीएल में 5 लाख रुपए हारा,दतिया में बैठकर खुद के झूठे अपहरण की साजिश रही

दतिया/ शिवपुरी……आज की नई पीढ़ी लगातार अपने लक्ष्य से भटकती जा रही जा रही है । वह नित्य अपने नैतिक मूल्यों से गिरती जा रही है । आईपीएल क्रिकेट नई पीढ़ी में दीमक की तरह लग गया है । इसके लिए वह अपने परिजनों को भी धोखा देने में नहीं कतरा रहे है।ऐसा ही एक मामला शिवपुरी के दिनारा से आया है जहां दिनारा का युवक आईपीएल में 5लाख रु. हार गया। दतिया के मुरैरा गांव रिश्तेदारी में पहुंचा और यहां।खुद के अपहरण की साजिश रच।डाली। पुलिस ने पांच घंटे बाद ही युवक को ग्वालियर से पकड़ लिया। पिता को फोन लगाकर अपहरण होने की बात कहकर 5 लाख रु. भेजने की बात कह रहा था। पुलिस ने युवक के षडयंत्र का भांडा फोड़ दिया। युवक आईपीएल में हारे 5 लाख रु. फिरौती के रूप में पिता से वसूलकर जुआरियों को देना चाहता था।

 

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के दिनारा स्थित ग्राम निवासी ब्रजेश (25) पुत्र रामकुमार अहिरवार रिश्तेदारी में दतिया के जिले में सोनागिर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरैरा आया था। रविवार को दोपहर अपने पिता।रामकुमार को फोन लगाकर कहा कि पापा मेरा कुछ लोगों ने काली गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया…आकर बचा लो। कुछ देर बाद बृजेश ने फिर पिता को फोन किया और कहा कि आप अपहरण।करने वालों को 5 लाख रु. दे दो और मुझे बचा लो। इतना सुनते ही रामकुमार के पैरों के तले से जमीन खिसक गई। उसने सोनागिर थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया और बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला को फोन लगाकर अपने बेटे के अपहरण होने की सूचना दी। एसडीओपी ने आवेदक रामकुमार को थाने पहुंचकर लिखित शिकायत देने के लिए कहा। इधर एसडीओपी ने रामकुमार से फिरोती के लिए आ रहे फोन नंबर को साइबर सैल पर डालकर लोकेशन ट्रेप की साइबर पुलिस को आरोपी ब्रजेश की लोकेशन ग्वालियर में मिली। पकड़े जाने के बाद पूछताछ में आरोपी ब्रजेश ने बताया कि वह आईपीएल के सट्टे में पांच लाख रुपए हार गया। जिन लोगों से उधार रुपए लिए वे लगातार धमकी दे रहे हैं। इसलिए पिता से पांच लाख रुपए लेकर सटोरियों को देने की योजना बनाई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ब्रजेश पर अपने ही अपहरण की झूठी सूचना देने पर प्रकरण दर्ज किया है।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें