हत्या के अपराध मे शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना सुभाषपुरा द्वारा 24 घंटे में अन्धे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को किया गिरफ्तार

 

हत्या के अपराध मे शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना सुभाषपुरा द्वारा 24 घंटे में अन्धे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को किया गिरफ्तार

 

 

शिवपुरी…. दिनांक 04.10.2024 को राजेन्द्र आदिवासी निवासी मुडखेडा सडक द्वारा रिपोर्ट की गयी कि उसके भाई के साले धर्मेन्द्र आदिवासी की दिनांक 03-04.10.2024 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके सिर पर बडा पत्थर पटक कर टोल प्लाजा मुडखेडा के पास बने शिमला आदिवासी के होटल मे हत्या कर दी गयी है, उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सुभाषपुरा मे अपराध क्र.184/24 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया । प्रकऱण अंन्धे कत्ल का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड द्वारा प्रकऱण को गंभीरता से लिया जाकर अज्ञात आरोपी को पकडकर घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने के निर्देश थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव दुबे को दिये गये । जिसपर थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगो से गंभीरता से पूछताछ की गयी । ग्राम मुडखेडा के रहने वाले अर्जुन आदिवासी के संबध मे पता चला कि घटना की रात को अर्जुन आदिवासी आसपास घूम रहा था एवं उसी रात को अर्जुन आदिवासी का किसी ट्रक वाले से झगडा भी हुआ था एवं मृतक धर्मेन्द्र आदिवासी जो अर्जुन का दोस्त था, वह भी साथ साथ देखे गये थे । थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं श्री अमन सिंह राठौड़ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्री संजीव मुले अति० पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री संजय चतुर्वेदी एस.डी.ओ.पी. महोदय शिवपुरी के मार्गदर्शन में बारीकी से अनुसंधान किया जाकर 24 घंटे के अन्दर मुखबिर की सूचना पर अर्जुन आदिवासी जो करई कैरऊ यात्री प्रतीक्षालय से कहीं भागने की फिराक मे खडा था, पकडा गया एवं बारीकी से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा घटना की पूर्व संध्या पर मृतक से सिगरेट ना देने के उपर से आपसी में हुए विवाद पर मृतक धर्मेन्द्र आदिवासी, शिमला आदिवासी के होटल के अंदर सोता हुआ मिलने पर होटल के बाहर से एक बडा खंडा उठाकर मृतक के सिर पर पटककर हत्या करना स्वीकार किया, जिसपर आरोपी अर्जुन पुत्र श्यामू आदिवासी उम्र 22 साल निवासी मुडखेडा सडक ग्राम मुडखेडा को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुभाषपुरा राजीव कुमार दुबे व उनकी टीम सउनि अरविन्द सगर, प्रआर0 197 अभय सिंह, प्रआर0 99 महेशदत्त शर्मा, आऱ0 463 संजय जाट, आर 301 विमल बोहरे, आर0 39 काले खां, आर0 740 रविन्द्र शर्मा, आर0 चा0 27 सोनू गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें