“मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के चलते शिक्षण संस्थानों मे जाकर छात्र छात्राओं व स्टाफ को किया जागरुक, महिलाओं / बलिकाओं पर होने बाले अपराधों एवं घरेलू हिंसा, लिंग भेद, भ्रूण हत्या, अशिक्षा व अश्लीलता जैसे बिषयों पर चर्चा की ।

 

 

“मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के चलते शिक्षण संस्थानों मे जाकर छात्र छात्राओं व स्टाफ को किया जागरुक, महिलाओं / बलिकाओं पर होने बाले अपराधों एवं घरेलू हिंसा, लिंग भेद, भ्रूण हत्या, अशिक्षा व अश्लीलता जैसे बिषयों पर चर्चा की ।

 

शिवपुरी….पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 03.10.24 से 12.10.24 तक संचालित किये जा रहे है “मैं हूँ अभिमन्य अभियान” के तारतम्य में आज दिनांक 05.10.24 को महिलाओ एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों महिलाओ एवं बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता, लैंगिक समानता, पॉक्सो एक्ट, आई. टी. एक्ट जैसे कानूनी विषयों पर आमजन को जानकारी देते हुये चर्चा की एवं स्कूल कोचिंग आदी संस्थानों पर जाकर छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को जानकारी देते हुये जागरुक किया ।

महिला थाने द्वारा आज अभिमन्यु अभियान के अंर्तगत एसपीएस स्कूल में जागरूकता संबंधी प्रश्नावली बच्चो से हल करवाई गई जिसमे करीबन 500 बच्चो ने भाग लिया । एवम थाना खनियाधाना थाना बदरवास चौकी लुकवासा थाना करेरा द्वारा स्कूल और गर्ल्स हॉस्टल में अभिमन्यु अभियान के अंर्तगत कार्यक्रम किए गए ।कल रात में स्टारगोल्ड होटल में गरबा प्रोग्राम में कोतवाली और महिला थाने की टीम द्वारा जागरूकता विडियो का प्रसारण किया गया था ।

अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम में आज को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सिरसौद में छात्र छात्राओ को समाज में समानता के अधिकार एवम् लैंगिक असमानता को दूर करने एवम् अन्य अभियान की जानकारियों से अवगत कराया गया एवम् अभिमन्यु अभियान से संबंधित पैंपलेट एवं पोस्टर वितरित किए।

अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज शासकीय सीएम राईज स्कूल बदरवास में एसडीओपी कोलारस श्री विजय यादव एवं थाना प्रभारी बदरवास द्वारा छात्र छात्राओ को समाज में समानता के अधिकार शिक्षा का ज्ञान नशा मुक्ति रूढीवादिता , अश्लीलता , असवैंदन शीलता , भ्रण हत्या , लिंग वेद दहेज आदि संबंधित ज्ञान से अवगत कराया एवं जानकरी दी गई अभिमन्यु अभियान से संबंधित पैंपलेट एवं पोस्टर वितरित किए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें