देहात थाना पुलिस ने सात लाख की स्मैक और फिजिकल थाना पुलिस ने ढाई लाख की स्मैक जप्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

देहात थाना पुलिस ने सात लाख की स्मैक और फिजिकल थाना पुलिस ने ढाई लाख की स्मैक जप्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

 

शिवपुरी…. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा नशा स्मैक, चरस, गांजा व शराब माफिया को जड से उखाड फैंकने के लिये मुहीम चलायी जाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है जिसमें  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है जिसमें आज दिनांक 03.10.24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति हवाई पट्टी के पीछे की तरफ लुधावली थाना देहात जिला शिवपुरी मे स्मैक बेचने की फिराक में बैठा है, जिस पर थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी उपेन्द्र शर्मा पुत्र अशोक शर्मा उम्र 38 साल निवासी ग्राम देवरी थाना कस्बा जिला बारा राजस्थान के कब्जे से अवैध रूप से रखे मादक पदार्थ 36.50 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन 07 लाख रुपये को जप्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

सराहनीय भूमिका- निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, उनि सपना रावत, उनि जे.बी. सिह बैस, उनि प्रियंका शुक्ला, प्रआर.201 सुनील भार्गव, प्रआर. 548 दीपचन्द्र, प्रआर. 844 केशव सिह, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, आर. 511 बदन सिंह आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर. 683 मनोज सिह थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

 

 

शिवपुरी पुलिस की स्मैक के खिलाफ कार्यवाही जारी, राजस्थान से शिवपुरी मे स्मैक बेचने आये स्मैक तश्कर को फिजीकल थाने व्दारा 15.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की है ।

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़ जी के व्दारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देशों के पालन मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले, श्रीमान सी एस पी महोदय शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में दिनाक 3.10.24 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि गोरी कुण्ड रोड़ पर एक व्यक्ति स्मैक लेकर खड़ा है मुखबिर की सूचना पर से गौरी कुण्ड रोड से आरोपी ओमप्रकाश पिता कल्लूराम शिवहरे उम्र 32 साल निवासी केलवारा थाना केलवारा बारा राजस्थान के कब्जे से 15.20 स्मैक पाउडर जिसकी कीमत करीब 250000 रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी के विरुध अपराध क्रमांक 244/24 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

बरामद माल- 15.20 स्मैक कीमती करीब दो लाख पचास हजार रुपये ।

सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव सउनि हरीश सोलंकी, प्रआर 798 सत्यवीर सिंह, प्रआर 05 तिवारी आर.755 पुष्पेन्द्र रावत, आर. 518 हरिओम यादव, आर 226 जीतेन्द्र धाकड सैनिक 288 रिन्कू बाथम,

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें