चोरी हुई तो पंचायत बुलाई,पिता दो बेटों सहित भागा,नरवर थाने का मामला

चोरी हुई तो पंचायत बुलाई,पिता दो बेटों सहित भागा,नरवर थाने का मामला

 

 

 

नरवर….. चोरी होने पर ग्रामीण ने पंचों से कहकर गांव की पंचायत बुला ली। जिन पिता व दो बेटों पर चोरी का आरोप लगाया, उन्हें पंचों ने बुलाने के लिए भेजा। लेकिन तीनों ही पिता-पुत्र घर से भाग गए। पंचों के पंचनामा के आधार पर ग्रामीण ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी है। घटना नरवर थाने के सावोली गांव की है। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सावोली निवासी नरोत्तम पुत्र मेहरबान सिंह सोलंकी का कहना है कि 17 सितंबर की रात 1 बजे घर पर सो रहा था अचानक चोर चोरी करने घर में घुस आए।बक्सा में रखे सोने के फूल, सोने की जंजीर व अन्य छोटा सामान चोरी हुआ है। चोरों को हमने भागते हुए देख लिया था। चोरी करने वाले दीपू सोलंकी पुत्र जंडेल सिंह, भूपेंद्र सोलंकी पुत्र जंडेल एवं जंडेल सोलंकी पुत्र मुलायम सोलंकी निवासी सावोली हैं। चोरी करते हुए देख लेने के बाद गांव के पंचों को बुलाकर बताया कि तीनों ने मिलकर मेरे घर से चोरी कर ली है। पंचों ने बुलाने के लिए उनके घर भेजा तो वह घर से भाग गए। इसके बाद सभी गांव के पंचों ने चोरी के संबंध में पंचनामा बनाया है कि इनके द्वारा पहले भी गांव में चोरी की हैं। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें