जमीन विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी कुल्हाड़ी,युवक जिला अस्पताल में भर्ती, इंदार थाने का मामला

 

जमीन विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी कुल्हाड़ी,युवक जिला अस्पताल में भर्ती, इंदार थाने का मामला

 

शिवपुरी….. इंदार थाना क्षेत्र के गुहांसा गांव में जमीनी विवाद के चलते चाचा ने अपने भतीजे के ऊपर कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला बोल दिया। चाचा ने अपने भतीजे के सिर सहित पैरों में कुल्हाड़ी से बार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पहले बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार गुहांसा गांव के रहने वाले चंदन सिंह लोधी और उसके भाई पर्वत सिंह लोधी का जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। इसी क्रम में शनिवार को पर्वत सिंह लोधी ने अपने भाई चंदन सिंह लोधी के 28 वर्षीय बेटे ब्रजेंद्र लोधी पर एकाएक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। चाचा द्वारा हमले में ब्रजेंद्र लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इंदार थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें