अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए  कलेक्टर  चौधरी ने किया पोहरी के ग्रामों का भ्रमण

अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए  कलेक्टर  चौधरी ने किया पोहरी के ग्रामों का भ्रमण

शिवपुरी…..खरीफ फसल नुकसान के लिये कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के द्वारा शनिवार को अनुभाग पोहरी अंतर्गत विभिन्न ग्रामो ग्राम बमरा, हरिनिवास, सरजापुर, धामौरा, नौन्हेटाखुर्द, नौन्हेराकला देवरीकलां, सापरवाडा, भौराना, ऐचवाडा, बहरगंवा, फुलीपुरा, माता का बीलवरा, मारौरा खालसा, झलवासा, झिरी का भ्रमण किया गया ।

भ्रमण के दौरान खरीफ की फसले मूंगफली, मूग, बाजरा, उडद, सोयाबीन की जलभराव वाले स्थानो पर फसलो को हुये नुकसान का सर्वे करने हेतु उपस्थित ग्राम पटवारी एवं तहसीलदारो को आदेशित किया गया।

सर्वे दल में ग्राम पटवारी, ग्राम सचिव, कृषि विभाग के कर्मचारी के द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे किया जाएगा। भ्रमण के दौरान ग्राम भौराना पटवारी बैशाली पाठक अनुपस्थित पाये जाने पर निलंबित किये जाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी पोहरी को दिये गये।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर शिवपुरी के साथ अनुविभागीय अधिकारी पोहरी मोतीलाल अहिरवार, तहसीलदार पोहरी निशा भारद्वाज, तहसीलदार बैराड दृगपाल सिंह, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें