अंधे मोड़ पर बाइक सवार का संतुलन बिगड़ा,घायल हुआ बाइक सवार,झांसी किया गया भर्ती

अंधे मोड़ पर बाइक सवार का संतुलन बिगड़ा,घायल हुआ बाइक सवार,झांसी किया गया भर्ती

 

 

शिवपुरी…… जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के डामरौनकला पावर हाउस के नजदीक अंधे मोड़ पर एक बाइक बेकाबू होकर सड़क ने नीचे उतर गई। इस घटना में बाइक चालक गंभीर रुपए से घायल हो गया हैं। मौके पर पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को दी थी। हालांकि, जल्द मदद न मिल सकी। इससे भड़के ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। तब कहीं जाकर जाम को हटवाया गया। इसके बावजूद गंभीर घायल को निजी वाहन से उपचार के लिए झांसी ले जाना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक, करैरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का रहने वाला 40 वर्षीय रमेश कुशवाह अपने किसी रिश्तेदार के यहां से वापस अपने गांव लौट रहा था। तभी डमरोनकला के पास पावर हाउस के नजदीक अंधे मोड़ पर रमेश की बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इससे ते जरफ्तार बाइक सड़क से नीचे उतरकर दुर्घटना का शिकार हो गई। इस घटना में रमेश कुशवाह गंभीर घायल हो गया। घटना में रमेश का बहुत खून बह गया था दिनारा पुलिस के इस रवेये को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया । कुछ देर बाद जाम को हटवाया गया और निजी वाहन से मरीज को झांसी उपचार के लिए भेजा गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें