महिलाओं के झगड़े को शांत करने गई पुलिस की गाड़ी डायल 100 के सिपाही को पीटा, तीन लोगों पर मामला दर्ज

महिलाओं के झगड़े को शांत करने गई पुलिस की गाड़ी डायल 100 के सिपाही को पीटा, तीन लोगों पर मामला दर्ज

 

 

शिवपुरी | कोतवाली थाना क्षेत्र के ठकुरपुरा में एक दुकान पर महिलाओं का विवाद हो गया। विवाद के बाद एक महिला के पति ने डायल 100 को सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस मौके पर देख अन्य महिलाओं के पतियों ने एक आरक्षक के साथ मारपीट कर दी। कोतवाली थाना।पुलिस आरक्षक की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ठकुरपुरा क्षेत्र में महेंद्र शाक्य की दुकान पर बैठी उसकी पत्नी मनीषा का विवाद पड़ोसन मीना जाटव और लक्ष्मी जाटव से को हो गया था। मीना और।भूरा।लक्ष्मी जाटव ने मिलकर मनीषा शाक्य के साथ।मारपीट कर दी थी। इस दौरान लक्ष्मी का पति।जाटव भी मौके पर पहुंच गया था और उसने भी।मनीषा के साथ मारपीट कर दी। कुछ देर बाद मौके।पर पहुंचे मनीषा के पति महेंद्र शाक्य ने मौके से।डायल 100 को फोन कर दिया था। झगड़े की सूचना पर डायल 100 में सवार होकर आरक्षक खांडेराम धाकड और पायलट नितिन सेजवार पहुंचे।थे। तो भूरा जाटव और अरुण जाटव, अभिषेक जाटव ने आरक्षक के साथ मारपीट दी। सिपाही की शिकायत पर तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें