अस्थाई रूप से बिछाए बिजली के तारों से चरवाहे सहित भैसों को लगा करंट,तीन भैंसों की मौत, रन्नौद का मामला

अस्थाई रूप से बिछाए बिजली के तारों से चरवाहे सहित भैसों को लगा करंट,तीन भैंसों की मौत, रन्नौद का मामला

 

शिवपुरी….शिवपुरी जिले के रन्नौद कस्बे में करंट लगने से तीन भैंसों की मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीण को करीब सवा लाख रूपये का नुकसान हुआ हैं।हालाकि वहां मौजूद एक युवक द्वारा बिजली के तारों को हटा दिया गया था जिसकी वजह से चरवाहे और अन्य भैंसों की जान बच गई

जानकारी के मुताबिक़ रन्नौद के रहने वाले धनश्याम यादव की भैंसे कस्बे के बाहर चारा चरने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान अस्थाई तरीके से बिछाई गई बिजली की लाइन की चपेट में घनश्याम यादव की तीन भैंसे चपेट में आ गई। जिससे करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया हैं इस घटना के दौरान चरवाहे को भी करंट लग गया था। लेकिन मौके पर मौजूद राज धाकड़ नाम के युवक ने बिजली की सप्लाई से जुड़े तारों को हटा कर चरवाहा सहित अन्य भैंसों की जान बचा ली थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें