पिछोर विधायक प्रीतमलोधी ने बीजेपी उपाध्यक्ष के भाई की दुकान का तोड़ा ताला,बीजेपी उपाध्यक्ष बोले ये गुंडागर्दी

 

 

पिछोर विधायक प्रीतमलोधी ने बीजेपी उपाध्यक्ष के भाई की दुकान का तोड़ा ताला,बीजेपी उपाध्यक्ष बोले ये गुंडागर्दी

 

शिवपुरी….. शहर में पुरानी बायपास रोड स्थित टाटा कंपनी के शोरूम को खाली कराने को लेकर शनिवार को भाजपा विधायक प्रीतम लोधी और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल आमने-सामने हो गए। टाटा शोरूम खाली होने से रोकने के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने उस पर ताला जड़ दिया। इसके बाद पिछोर विधायक लोधी पुलिस के साथ वहां पहुंचे और खड़े होकर ताला तुड़वा दिया। देखते ही देखते शोरूम खाली करा दिया।

जानकारी के मुताबिक, टाटा कंपनी का शोरूम शहर में पुरानी बायपास रोड पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल के भाई राजेंद्र कुमार शर्मा की बिल्डिंग में संचालित था। कंपनी अपना शोरूम बड़ौदी के पास ले जाने की तैयारी में थी। ऐसे में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुदगल ने जनवरी 2025 तक के किराए की मांग रखी। किराया नहीं देने पर शोरूम पर ताला जड़ दिया। शनिवार की शाम 7 बजे भाजपा के पिछोर विधायक प्रीतमसिंह लोधी अचानक कोतवाली पुलिस के संग शोरूम पर पहुंचे। विधायक ने अपने सामने शोरूम का ताला तुड़वा दिया और शोरूम के अंदर ही बैठ गए। उनके सामने ही टाटा कंपनी के कर्मचारी शोरूम से सामान निकालने लगे। हालांकि इसका भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने विरोध नहीं किया। टाटा कंपनी ग्वालियर के प्रबंधक अनुज खरे और शिवपुरी के मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि पहले किराया 25 हजार रुपए दे रहे थे। मार्च 2024 से किराया 50 हजार रुपए मांगने लगे। हम 45 हजार रुपए किराया देने लगे थे । सितंबर 2024 तक का एडवांस किराया दे चुके हैं। अब और किराया मांगने लगे। किराया नहीं दिया तो शोरूम में ताला जड़ दिया।

 

 

विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि टाटा कंपनी के लोग मेरे मिलने वाले हैं। मुझे बुलाया था, इसलिए मैं यहां आया। ये दादागिरी दिखाते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए।- प्रीतम लोधी, भाजपा विधायक, पिछोर

जनवरी 2025 तक का मेरा  एग्रीमेंट है। विधायक पुलिस को लेकर आए और गुंडागर्दी से ताला तुड़वा दिया। बैठकर बात करने के लिए हमने बुलाया, लेकिन विधायक नहीं आए। – दिलीप मुद्गल, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा, शिवपुरी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें