शिवपुरी की लक्ष्मी तोमर और ग्वालियर की दीक्षा जादौन की इंदौर में बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से मौत,मेले से लौटते समय हुई दुर्घटना

 

शिवपुरी की लक्ष्मी तोमर और ग्वालियर की दीक्षा जादौन की इंदौर में बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से मौत,मेले से लौटते समय हुई दुर्घटना

 

शिवपुरी…..इंदौर के खजराना इलाके से शिवपुरी के लिए दुखद खबर आ रही है । इंदौर के खजराना इलाके में बीएमडब्लू कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को शनिवार की रात जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों युवतियों सड़क की दूसरी तरफ जा गिरी। दोनो को अलग-अलग कार से अस्पताल भेजा गया। यहां पर उनकी मौत हो गई। इस घटना मरने वाली युवती शिवपुरी की रहने वाली लक्ष्मी तोमर हैं। वहीं दूसरी युवती ग्वालियर की रहने वाली दीक्षा जादौन हैं।

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी की रहने वाली 25 साल की लक्ष्मी पुत्री नाथूसिंह तोमर इंदौर में रहकर प्राइवेट जॉब कर रही थी। लक्ष्मी तोमर अपनी सहेली दीक्षा जादौन साथ मेला देखकर लौट रही थी। इसी।दौरान महालक्ष्मी नगर मेला ग्रांउड के पास एक नेवी।ब्लू रंग की तेज रफ्तार बीएमडब्लू।(CH01AU1061) ने स्कूटी में जोरदार टक्कर।मार दी थी। घटना के बाद राहगीरों ने दोनों को।एम्बुलेंस की मदद से कोकिला बेन और मेदांता अस्पताल भिजवाया था। जहां दोनों की मौत हो गई। इस दौरान बीएमडब्ल्यू कार असंतुलित होकर पोल से टकरा गई,और ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि लक्ष्मी अपनी सहेली दीक्षा,मयूरी और एक दोस्त के साथ मेला देखने गई थी । सभी अलग अलग गाड़ियों से थे । मेले से बाहर निकलने के दौरान बीएमडब्ल्यू गाड़ी ने उन्हें टक्केरार दी । दुर्घटना में लक्ष्मी और दीक्षा की मौत हो गई है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें