आम रास्ते में भरे पानी को नगरपालिका अमला निकालने पहुंचा तो बिफर गई महिला,लौटाया नपा टीम को

 

आम रास्ते में भरे पानी को नगरपालिका अमला निकालने पहुंचा तो बिफर गई महिला,लौटाया नपा टीम को

 

शिवपुरी……शिवपुरी शहर के वार्ड 31 गुलाब शाह दरगाह के पीछे विजयनगर में पानी निकासी नहीं होने से 60 परिवार परेशान हैं। नायब तहसीलदार,।नगर पालिका अमला व बुलडोजर लेकर।पहुंचे। महिला ने घर के आगे से पानी निकासी पर आपत्ति शुरू कर दी। बुलडोजर लेकर अफसर व कर्मचारियों को वापस लौटना पड़ा। 60 परिवारों की समस्या बरकरार रही।

जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार केसी मालवीय, पटवारी रवि गौतम व नपा।आरआई सुधीर मिश्रा के संग बुल्डोजर लेकर।गुरुवार की शाम 4 बजे विजयनगर पहुंचे। एक।घर के आगे से निकासी बंद होने पर खुदाई।जैसे ही शुरू कराई, महिला गेट से निकली।।धमकी भरे लहजे में कहा कि यह कौन रहा है।।तहसीलदार मालवीय ने जलभराव की तरफ।इशारा कर महिला से पूछा कि क्या आप इसमें।रहना पसंद करेंगी। महिला तपाक से बोली कि हां, हम रहना पसंद करेंगे। नायब तहसीलदार।ने पंचनामा बनवाने की बात कही तो महिला।इसके लिए राजी नहीं हुई। महिला ने कहा कि हमारे घर के आगे से मिट्टी नहीं हटवाना । मजबूर होकर अफसर बुलडोजर लेकर लौट आए। 60 परिवारों के सामने आने-जाने की समस्या बरकरार है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें