कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वर्षा प्रभावित इलाकों का लिया जायजा,राजस्व और पुलिस टीम को अलर्ट रहने के निर्देश 

 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वर्षा प्रभावित इलाकों का लिया जायजा,राजस्व और पुलिस टीम को अलर्ट रहने के निर्देश 

स्थानीय अमला फील्ड में तैनात रहे

शिवपुरी…. जिले में बुधवार को हुई वर्षा से कई इलाके प्रभावित हुए है। अतिवर्षा के कारण नदी, नाले और रपटों पर कई जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हुई। कई जगह नदी, नालों और रपटों का जल स्तर बढ़ा है। जिला प्रशासन द्वारा इसके संबंध में समय-समय पर चेतावनी भी जारी की गई है। जिला प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर काम कर रही है।  कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने राजस्व और पुलिस की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं और स्थानीय अमले को भी फील्ड में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी वर्षा प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। राहत कैंप में लोगों से चर्चा की और व्यवस्थाएं देखीं। गुरावल में आदिवासी बस्ती के 39 परिवारों के 111 लोगों को राहत कैंप में शिफ्ट किया गया है। उनसे मिलकर चर्चा की। छर्च में कूनो नदी के रपटे से तेज बहाव से पानी चल रहा है। जिस कारण नाका लगाकर राजस्व और पुलिस की टीम तैनात है। लोग रपटा पार न करें।कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पोहरी और बैराड़ में स्थिति देखी। एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं। टीम अलर्ट रहे। स्थानीय अमला फील्ड में रहे। कहीं भी कोई घटना न हो। साथ ही सभी आमजन से भी अपील की है कि जलभराव वाले स्थलों पर न जाएं। नदी, रपटे को पार न करें। स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें