मेडिकल कॉलेज पर नगरपालिका का जलकर का 80 लाख रुपए बकाया, डीन बोले 2020 के बाद का बिल देंगें उससे पहले का पीआईयू देगा

 

मेडिकल कॉलेज पर नगरपालिका का जलकर का 80 लाख रुपए बकाया, डीन बोले 2020 के बाद का बिल देंगें उससे पहले का पीआईयू देगा

 

 

शिवपुरी……. नपा सीएमओ ने मेडिकल कॉलेज

शिवपुरी पर 80 लाख रुपए की रिकवरी निकाली। जलकर का यह बकाया मेडिकल कॉलेज ने निर्माण के दौरान से लेकर अब तक जमा नहीं किया, जिसके चलते यह नोटिस दिया गया है। जबकि इस मामले में डीन का कहना है कि कॉलेज निर्माण एजेंसी पीआईयू रही। इसलिए उनके समय का पैसा उनसे लीजिए और शेष मेडिकल कॉलेज देने तैयार है।

 

दरअसल नगर पालिका पर शहरवासियों सहित शासकीय संस्थाओं का करोड़ों रुपया जलकर का बकाया है। जिसकी वसूली के लिए पहली बार इस तरह की पहल नगर पालिका शिवपुरी द्वारा की गई है, जिसमें मेडिकल कॉलेज को नोटिस थमाया गया है। इसमें 2019 से अब तक जलकर पर 80 लाख रुपए बकाया की रिकवरी निकाली गई है। सीएमओ इशांक धाकड़ का कहना है कि डीन ने इस राशि को जमा करने की बात कही है। वहीं मेडिकल कॉलेज डीन डी परमहंस का कहना है कि जलकर की राशि को दो भागों में डिवाइड करके नगर पालिका को देना था। पहला भाग निर्माण एजेंसी पीआई यू का था। तब तक मेडिकल कॉलेज संचालित नहीं था। और उसके बाद 2020 के बाद जब मेडिकल कॉलेज का संचालन हुआ तो उसका पैसा मेडिकल कॉलेज भरने तैयार है। इसके लिए क्या लोक अदालत का सहारा लेंगे, जब यह सवाल डीन से पूछा गया तो वह बोले जरूर हम ऐसा करेंगे। क्योंकि इससे हमें कुछ सहायता ब्याज की छूट पर मिल जाएगी और हम अपने पूरे तथ्य भी रखेंगे कि किस तरह से दोष पीआईयू का है और मेडिकल कॉलेज पर इतना सारा बकाया निकालना ठीक नहीं है। हम नगर पालिका का पूरा भुगतान करना चाहते हैं, इसलिए सीएमओ से भी बात कर चुके हैं।

 

 

बहुत समय से नगरपालिका का 80 लाख रुपया मेडिकल कॉलेज पर बकाया था। जलकर की यह राशि वसूलने के लिए मेडिकल कॉलेज के डीन से बात हुई है।इशांक धाकड़, सीएमओ, नगरपालिका शिवपुरी

 

बिल में सुधार किया जाए हां नगर पालिका से हमारी बात हुई है और इस संबंध में हमने उन्हेंबता दिया है कि पीआईयू ने यहां काम किया था। उस समय से पैसा जोड़कर दे दिया है, इसमें सुधारकर लें। -डी परमहंस,डीन, मेडिकल कॉलेज, शिवपुरी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें