जानकी सेना संगठन के 250 सदस्यों का जत्था वैष्णो देवी रवाना,पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड भी दिए

जानकी सेना संगठन के 250 सदस्यों का जत्था वैष्णो देवी रवाना,पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड भी दिए

 

शिवपुरी…पहली बार शिवपुरी से कोई संगठन सुंदरकांड पाठ करने के लिए वैष्णो देवी रवाना हुआ है । अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर माता वैष्णो देवी पर होने वाली सुंदरकांड के लिए जानकी सैनिक बुधवार को रवाना हुए। सुबह 9 बजे जानकी सैनिक ग्वालियर बायपास स्थित होटल मातोश्री में एकत्रित हुए जहां से तीन बसों के द्वारा सभी लोग रवाना हुए। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिला इकाई की जानकी सैनिक भी शामिल हुई है। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों को भी साथ भेजा गया है। होटल मातोश्री पर

विधायक देवेंद्र जैन द्वारा नारियल फोड़कर बसों को रवाना किया गया। इस दौरान विधायक देवेंद्र जैन के साथ जनपद अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत भी मौजूद रहे। वही राजेश जैन की ओर से सभी जानकी सैनिकों के दोनों टाइम के भोजन की व्यवस्था साथ में रखी गई। यात्रा का पहला पड़ाव तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर हुआ जहां पर श्री राधा अष्टमी और मौनी महाराज जी की 14वीं पुण्यतिथि जोर-जोर से मनाई जा रही है। महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज ने सभी जानकी सैनिकों को आशीर्वाद देते हुए आगे रवाना किया। इस अवसर पर वहां पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा भी मौजूद थी। यह यात्रा 12 सितंबर को कटरा पहुंचेगी जहां पर सभी जानकी सैनिक विश्राम करेंगे और एक दिन विश्राम उपरांत 14 सितंबर को स्पिरिचुअल ग्रोथ सेंटर कटरा में सुंदरकांड आयोजन किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें