त्योहारों की व्यस्तता और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के चलते 18 तक न हो बच्चों की परीक्षा

 

त्योहारों की व्यस्तता और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के चलते 18 तक न हो बच्चों की परीक्षा

 

 

शिवपुरी…..श्री गणेश उत्सव का त्योहार इस समय बड़े ही धूमधाम से मनाया का था है ।इसके अलावा भी इन दिनों त्योहारों की भरमार है और डीजे का शोर होने के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग होता है इसके साथ साथ धार्मिक त्योहार मनाने के लिए भी लोगों की व्यस्तता रहती है। ऐसे में अभिभावकों की मांग पर हम आपसे 18 सितंबर तक किसी भी प्रकार की कोई भी परीक्षाएं स्कूल परिसर में आयोजित न की जाएं क्योंकि इससे विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। पदाधिकारियों ने बताया कि हिंदू समुदाय में वृहद स्तर पर गणेशोत्सव का आयोजन होता है। सुबह से लेकर देर शाम तक भगवान गणपति की आराधना होती है और लोग घरों पर भी पूजा पाठ आदि में व्यस्त रहते हैं। ठीक इसी तरह से भाद्र पास मास की पंचमी से लेकर 10 दिन यानि अनंत चतुर्दशी तक जैन समुदाय द्वारा पर्युषण महापर्व की आराधना की जाती है। और इन पर्व के दिनों में सुबह से लेकर देर रात तक कार्यक्रमों के साथ बच्चों और उनके अभिभावकों की धर्म साधना भी होती है। इसलिए जनसमुदाय की भावना को देखते हुए 18 सितंबर तक किसी प्रकार की तिमाही या बड़ी परीक्षा का आयोजन निजी स्कूलों में न किया जाए। सांस्कृतिक समारोह समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला और जैन मिलन के अध्यक्ष वीर मनोज जैन आमोल ने जिला शिक्षा अधिकारी को यह भी बताया कि अशोकनगर सहित प्रदेश के कई जिलों में निजी स्कूल संचालकों को पत्र जारी कर परीक्षाएं 18 सितंबर तक न रखने के निर्देश दे चुके हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें