युवकों ने कार धुलाई सेंटर में घुसकर की मारपीट,गाड़ी के शीशे भी फोड़े,आरोपी युवकों पर मामला दर्ज,दिनारा थाने का मामला

युवकों ने कार धुलाई सेंटर में घुसकर की मारपीट,गाड़ी के शीशे भी फोड़े,आरोपी युवकों पर मामला दर्ज,दिनारा थाने का मामला

 

 

शिवपुरी….. दिनारा कस्बे में मंगलवार को धुलाई सर्विस सेंटर पर बाइक सवार युवकों ने कार की धुलाई कराने पहुंचे युवकों के साथ मारपीट कर दी और कार के शीशे फोड़ दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सहित उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम कालीपहाड़ी में रहने वाला ऋषभ यादव पुत्र जयेन्द्र यादव अपने दो दोस्त विवेक यादव एवं अवदेश के साथ दिनारा कस्बे के बीटू धुलाई सर्विस सेंटर पर कार की धुलाई कराने पहुंचा। तभी पुरानी रंजिश के चलते चंदावरा गांव का रहने वाला आर्यन यादव पुत्र संजय यादव अपने कुछ साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस बाइक से आ गया। यहां आर्यन ने एकाएक धुलाई सर्विस सेंटर में घुसकर हमला बोल दिया। यहां पहले ऋषभ यादव एवं उसके दोनों दोस्तों के साथ मारपीट की, तथा बाद में कार पर पत्थर और लाठियां बरसाईं। जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दिनारा थाना पुलिस ने ऋषभ यादव की शिकायत पर आर्यन यादव और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें