न्यू ब्लॉक टेकरी बाजार में हुई दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही,भड़के दुकानदार,नगरपालिका पर लगाया वसूली का आरोप

 

 

न्यू ब्लॉक टेकरी बाजार में हुई दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही,भड़के दुकानदार,नगरपालिका पर लगाया वसूली का आरोप

 

शिवपुरी…..नगर पालिका द्वारा सोमवार को शहर के न्यू ब्लॉक, टेकरी बाजार में चालानी कार्रवाई पर व्यापारी भड़क गए। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सिर्फ यहां पर रकम वसूली के लिए आ रहे हैं जबकि ना तो यहाँ पर यातायात अवरुद्ध हो रहा और ना ही कोई परेशानी लोगों को आने-जाने में हो रही। आप उन छोटी गलियों में स्थित दुकानों के पास क्यों नहीं जाते, जहां पर लोग बाइक ले जाकर भी नहीं निकाल सकते। व्यापारियों के इस विरोध का नगर पालिका के अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने दलबल के साथ मौजूद रहकर वहां 100 से लेकर 500 रुपए तक के चालान काटे। दरअसल न्यू ब्लॉक क्षेत्र में टाइल्स, मार्बल और चाट पकौड़ी की दुकानों के साथ कई दुकानों को कार्रवाई की जद में लिया गया। न्यू ब्लॉक में दुकानदार राजेश सिंघल संजीव कुमार देवेंद्र शर्मा और मनोज मित्तल ने आरोप लगाया कि शहर के सबसे चौड़े बाजार और सड़कें इस क्षेत्र की है जैसे तैसे व्यापारी अपना काम यहां पर व्यवसाय कर चला रहे हैं ऊपर से नगर पालिका के अधिकारी अनावश्यक रूप से दबाव बनाते हुए चालानी कार्रवाई कर रहे हैं जबकि इस तरह की कार्रवाई जहां सक्रिय रास्ते हैं और लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है वहां की जाए तो अलग वजह होती है लेकिन सीधी कार्रवाई हम दुकानदारों के खिलाफ चालान की की गई जो गलत है। वही नगर पालिका के अधिकारी आर आई सुधीर मिश्रा का कहना था की बाजार में अनावश्यक अतिक्रमण नहीं किया जा सकता और स्वच्छता के साथ व्यापारियों को अपनी व्यवसाय का संचालन करना होगा हम पहले पूर्व में समझाइए दे चुके हैं जिसका असर नहीं देखा इसलिए हमने चालानी कार्रवाई की है व्यापारी इस बात का जो विरोध कर रहे हैं वह गलत है क्योंकि शहर को व्यवस्थित बनाना नगर पालिका का दायित्व और उसी में हम सब लगे हुए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें