चोरों के डर से हनुमान जी का मुकुट पुजारी घर ले जाता था ,घर से ही चोरी कर ले गए चोर,कांकर गांव की वारदात

 

चोरों के डर से हनुमान जी का मुकुट पुजारी घर ले जाता था ,घर से ही चोरी कर ले गए चोर,कांकर गांव की वारदात

 

 

सतनवाड़ा….. सिरसौद थाना अंतर्गत ग्राम कांकर में मंदिर से हनुमानजी का मुकुट चोरी जाने के डर से पुजारी हर दिन अपने घर ले आते थे। लेकिन बदमाशों ने घर पर ही सेंध लगा दी और बालाजी का मुकुट चुराकर ले गए। चोरी की वारदात सिरसौद थाने के कांकर गांव की है। यही नहीं बदमाशों ने दो अन्य घरों में भी सेंध लगाकर 70 हजार कैश व सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कांकर निवासी बृजेश पुत्र भागीरथ शर्मा के घर से हनुमानजी का मुकुट चोरी हो गया है। बृजेश शर्मा ने बताया कि गांव के परिहार मोहल्ले में हनुमानजी मंदिर पर पूजा करता हूं। हनुमानजी का मुकुट चोरी जाने के डर से हर दिन रात को निकालकर घर ले आते हैं। शनिवार की रात मुकुट घर लाकर रख दिया शनिवार रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाश पिता व मेरे कमरे की बाहर से कुंदी लगा दी और तीसरे कमरे से चांदी का मुकुट चुराकर ले गए। रविवार की सुबह नींद खुलने पर चोरी का पता चला। वहीं गांव में वीरेंद्र पुत्र सिरनाम परिहार के घर से भी बदमाश बक्सा तोड़कर चांदी की एक जोड़ी पायल, सात जोड़ीnबिछिया व 20 हजार रु. नगद और लालसिंह रावत पुत्र देवकिशन रावत के घर से बदमाश सोने का मंगलसूत्र, दो अंगूठी, चांदी की पायल व बिछुड़ी सहित 50 हजार नगद चुराकर ले गए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें