पिछोर पुलिस की कार्यवाही,पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक ऑल्टो कार,एक मोटर साइकिल,दो लाइसेंसी राइफल और एक अधिया बरामद की

 

पिछोर पुलिस की कार्यवाही,पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक ऑल्टो कार,एक मोटर साइकिल,दो लाइसेंसी राइफल और एक अधिया बरामद की

 

शिवपुरी….पिछोर पुलिस ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए  पिछोर कस्बे में दोहरे हत्याकांड के फरार पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं । दो सगे भाइयों की हत्या करने के बाद आरोपी फरार चल रहे थे। जिनमें से पांच आरोपी पिछोर की सीमा छोड़कर झांसी की सीमा में प्रवेश करना चाहते थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें कार में सवार होकर भागते वक्त गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि पिछोर कस्बे के रहने वाले विजय घावरी उम्र (40) और अजय घावरी ( 35 ) पिछोर की अनाज मंडी के बाहर कई वर्षों से मीट की दुकान करते हुए आ रहे थे। हालांकि, कुछ समय पहले उनकी दुकान के पास शेर सिंह घावरी ने मीट की दुकान खोल ली थी। यही वजह रही की दोनों के बीच विवाद चलने लगा था।

कल (रविवार) एक सितंबर की शाम कार और बाइक पर सवार होकर सागर घावरी, मनीष घावरी,राजेंद्र उर्फ छोटा कल्ला,संतोष घावरी,कल्लू घावरी,अमर घावरी,सौरभ घावरी और शेर सिंह घावरी पहुंचे थे। जहां अजय और विजय दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तभी से आरोपी फरार चल रहे थे

पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि इस हत्याकांड के बाद आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ह्त्या की धाराओं में मामला दर्ज किया था। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से दबियाकलां रास्ते पर बने बुधनी नदी की पुलिया पर घेराबंदी कर कार (MP33C5471)में सवार होकर झांसी भागते वक्त अमर घावरी पुत्र जगदीश घावरी उर्फ गफ्फार घावरी, सौरभ पुत्र कालूराम घावरी, सागर घावरी पुत्र शेरसिंह घावरी, मनीष घावरी पुत्र कालूराम घावरी, संतोष घावरी पुत्र लालाराम घावरी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से अब तक ऑल्टो कार, एक बाइक और दो राइफल, एक देशी अदिया और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए।

सराहनीय भूमिकाः- एस.डी.ओ.पी. पिछोर श्री प्रशांत शर्मा, निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव थाना प्रभारी पिछोर, उप निरीक्षक विनोद यादव धाना पिछोर, उप निरीक्षक नीतू धाकड़ थाना प्रभारी बामोर कलाँ, उप निरीक्षक संतोष भार्गव थाना देहात, उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता चौकी प्रभारी खोड़, उप निरी दीपक पालिया कोतवाली, उप निरी देवेन्द्र तोमर, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र जाट प्रभारी सायबर सेल, सउनि दीनदयाल शर्मा, आर.957 देशराज गुर्जर, आर.907 अरूण मेवाफरोश, आर.362 जितेन्द्र गुर्जर, आर.1054 हाकिम वर्मा, आर.256 रामनाथ रावत, आर.313 मांगीलाल गुर्जर।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें