ट्रैक्टर से गिरे युवक पर पहिया चढ़ा,दोस्त इलाज कराने की जगह झाड़ियों में फेंक आया था,पांच दिन बाद मिली लाश

ट्रैक्टर से गिरे युवक पर पहिया चढ़ा,दोस्त इलाज कराने की जगह झाड़ियों में फेंक आया था,पांच दिन बाद मिली लाश

 

 

 

शिवपुरी…. सिरसौद थाना अंतर्गत ट्रैक्टर से गिरकर आदिवासी युवक घायल हो गया। राहगीरों ने मदद की और उसी ट्रैक्टर-ट्रॉली से घायल को इलाज कराने भिजवा दिया। लेकिन चालक ने बीच रास्ते में ट्रैक्टर रोका और घायल को जिंदा झाड़ियों में फेंक दिया। पांचवें दिन झाड़ियों से युवक का शव बरामद हुआ। कोतवाली पुलिस ने मामले का शुक्रवार को खुलासा किया है।

मायापुर थाने के पिपरौदा निवासी परमसुख आदिवासी की 3 सितंबर को दरौंनी रोड पर झाड़ियों से लाश बरामद की थी। मृतक के भाई गोपाल आदिवासी ने अपने भाई के रूप में परमसुख की पहचान की। कोतवाली टीआई रोहित दुबे ने बताया कि युवक की मौत का कारण व झाड़ियों तक कैसे पहुंचा, इसी आधार पर विवेचना शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि मृतक परमसुख 30 अगस्त को अपने दोस्त अंशुल पुत्र रामसिंह कुशवाह निवासी करमाजखुर्द थाना सिरसौद के संग ट्रैक्टर से जामखो गया था। जामखो से लौटते समय खौरगार रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिर गया था। पुलिस ने अंशुल कुशवाह को बस स्टैंड शिवपुरी से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। वहीं ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें