सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात करने वाले व आम लोगों को परेशान करने वाले 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर असामाजिक तत्वों को चेताया

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात करने वाले व आम लोगों को परेशान करने वाले 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर असामाजिक तत्वों को चेताया

 शिवपुरी….कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाल पार्क, आमजनो के घूमने कि लिये बने स्थानो पर पुलिस बल उपलब्ध कराने एवं आमजनो को कोई परेशानी न हो इस हेतु  पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा निर्देशित किया गया है जो कि आज दिनांक 03.09.24 को सूचना मिली कि शहर के विभिन्न स्थानों मटका पार्क, श्रीराम टॉकीज के पीछे फतेहपुर रोड, फतेहपुर कलारी के पास एवं नबाब साहब रोड शिवपुरी के पास कुछ व्यक्ति उत्पात कर रहे है जो तत्काल ही पुलिस टीमों द्वारा दविश दी गई जो मौके से आरोपी 1. संदीप पुत्र रामजीलाल वाल्मीक उम्र 25 साल निवासी लालमाटी शिवपुरी, 2. विकम पुत्र रामहेत जाटव उम्र 20 साल निवासी मनियर शिवपुरी, 3. पवन पुत्र दौलतराम परिहार उम्र 30 साल निवासी ग्राम बगवासा थाना पोहरी जिला शिवपुरी, 4. बंटी पुत्र मंगलिया परिहार उम्र 20 साल निवासी ग्राम झिरि थाना पोहरी, 5. विमल पुत्र बाबूलाल शिकलीगर उम्र 26 साल निवासी फतेहपुर शिवपुरी, 6. राजेश पुत्र सुरेश परिहार उम्र 28 साल निवासी फतेहपुर एवं 7. साहिब जाटव पुत्र ख्याली जाटव उम्र 25 साल निवासी मडीखेडा थाना कोलारस जिला शिवपुरी के उत्पात करते मिले जिससे लोगो में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ जो उक्त सभी व्यक्तियों को तत्काल ही कमशः इस्त.क. 119/24, 120/24, 121/24, 122/24,123/24, 124/24 एवं 125/24 धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों एसडीएम न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।

सभी आरोपीगणों व्दारा थाना पर भविष्य में लडाई झगडा न करने की बात स्वीकार की एवं भविष्य में अच्छी तरह रहना बताया थाना कोतवाली पुलिस व्दारा सार्वजनिक क्षेत्रो व आमजनो के घूमने वाले स्थल पार्को व मुख्य चौराहो पर लगातार पुलिस बल तैनात किया जाकर असामाजिक तत्वो के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, प्रआर.792 रविन्द्र सिनोरिया, प्रआर. 15 रघुवीर सिंह, प्रआर० 142 नरेश यादव, प्रआर० 649 प्रमोद वर्मा, प्रआर. 152 जयकिशन राणा, प्रआर. 562 जानकीलाल, प्रआर. 618 अवधेशकुमार आर..287 अशोक रावत, आर.एवं आर. 309 शिवकुमार की विशेष भूमिका रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें