ट्यूशन से घर लौट रहे सात साल के मासूम पर कुत्तों का हमला,घायल बच्चा अस्पताल में भर्ती,नगरपालिका की अनदेखी

ट्यूशन से घर लौट रहे सात साल के मासूम पर कुत्तों का हमला,घायल बच्चा अस्पताल में भर्ती,नगरपालिका की अनदेखी

 

 

शिवपुरी शहर के मीट मार्केट में कुत्तों के झुंड ने एक 7 साल के बच्चे पर मंगलवार की शाम हमला बोल दिया। बच्चा ट्यूशन से पढ़कर वापस अपने घर लौट रहा था। तभी कुत्तों ने बच्चे पर हमला बोल उसे घायल कर दिया। बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

बता दें कि मीट मार्केट के दुकानदारों द्वारा फेंकी गई बोटियों को खाने के चलते इस मार्केट में कुत्तों को जमावड़ा रहता है। साथ फेंकी गई बोटियों को खाने के लिए आपस में झगड़ भी बैठते हैं।  जिससे यह खुंखार होते जा रहे हैं। अब यह कुत्ते राहगीरों पर भी हमला बोलने में नहीं कतराते हैं। ऐसे ही मोतीबाबा रोड का रहने वाला 7 साल का अशद जब मंगलवार की शाम ट्यूशन से पढ़कर अपने घर की ओर आ रहा था। तभी कुत्तों के झुंड ने अशद पर हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने अशद की जान जैसे तैसे बचाई। इस घटना अशद गंभीर रूप से घायल हुआ हैं । इससे पहले भी कई राहगीर इस क्षेत्र में कुत्तों का शिकार बन चुके है । नगरपालिका एक तो दिन  कुत्तों को पकड़ने का प्रयास करती है उसके बाद नगरपालिका का कोई ध्यान इस समय पर नहीं रहता।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें