खबर छपने के बाद पत्रकार पर लगाए 50 हजार रुपए मांगने के आरोप,जनसुनवाई में दिया आवदेन

खबर छपने के बाद पत्रकार पर लगाए 50 हजार रुपए मांगने के आरोप,जनसुनवाई में दिया आवदेन

शिवपुरी….एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार पर युवक ने 50 हजार रुपए मांगने के आरोप लगाए है । युवक ने जनसुनवाई में आवदेन देते हुए बताया कि पत्रकार ने मुझसे 50 हजार रूपये की मांग की और धमकी दी कि यदि रुपए नहीं देगा तो हरिजन एक्ट का केस लगाकर जेल में बंद करवा दूंगा ।

जानकारी के अनुसार गजराज सिंह पुत्र मंगल सिंह रावत निवासी माधव नगर ने कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई में आवदेन देते हुए बताया कि वह अपने स्वामित्व व आपधित्य की भूमि / खेत जो कि शिवपुरी पब्लिक स्कूल फतेहपुर शिवपुरी से मिट्टी गैती फावडे व अपने दो मजदूरों के माध्यम से निकलवाई उसी खेत में आने जाने का रास्ता बना रहा था व शमशान घाट का भी रास्ता है उसमें मिट्टी डलवा रहा था तभी पत्रकार दशरथ परिहार जो अपने आप को पत्रकार बता रहा था उसके द्वारा प्रार्थी से अवैध रूप से 50000 रूपयो की मांग की जा रही है। और करने पर गाली गलौच कर अभद्र व्यवहार कर रहा है और बोल रहा है कि अगर चार पांच दिन में 50 हजार रूपये नहीं दिये गये तो तुझे पर हजिरन एक्ट व अन्य अपराध में फसा दूगा व तेरे उपर हजिरन एक्ट कायम करवा कर शासन से दो लाख रुपए ले ही लूंगा । और तेरे ट्रैक्टर ट्राली राजसात करवा दूंगा । प्राथी गजराज सिंह ने जनसुनवाई में आवदेन देकर कार्यवाही की मांग की है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें