रोजगार सहायक ने ताऊ के नाम कुटीर कराया स्वीकृत, निर्माण किए बिना ही राशि निकाली नरवर तहसील के ग्राम पंचायत भैंसा का मामला,कलेक्टर को शिकायत

रोजगार सहायक ने ताऊ के नाम कुटीर कराया स्वीकृत, निर्माण किए बिना ही राशि निकाली नरवर तहसील के ग्राम पंचायत भैंसा का मामला,कलेक्टर को शिकायत

शिवपुरी…. नरवर तहसील की ग्राम पंचायत भैंसा के रोजगार सहायक के खिलाफ ग्रामीण ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा कि रोजगार सहायक ने अपने ताऊ के नाम से कुटीर को स्वीकृत कराकर बिना निर्माण किए राशि निकाली ली जबकि उसके ताऊ पात्रता के श्रेणी में नहीं आते हैं और जो लोग श्रेणी में आ रहे हैं उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण ने रोजगार सहायक पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया।

जानकारी के अनुसार नरवर तहसील की ग्राम पंचायत भैंसा के ग्राम भैंसा निवासी आकाश तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी ने कलेक्टर को आवेदन देकर शिकायत की है कि ग्राम पंचायत भैंसा के रोजगार सहायक सचिव बृजेश पुत्र द्वारिका तिवारी ने अपने ताऊ रामस्वरूप तिवारी पुत्र दयाराम तिवारी के नाम से पीएम आवास कुटीर स्वीकृत कर राशि का आहरण कर लिया गया है। जबकि मौके पर आवास भी नही बना है। जिसकी जांच किया जाना आवश्यक है और उक्त रामस्वरूप तिवारी पात्रता की श्रेणी में भी नही आता है। रामस्वरूप के नाम से गांव में 15 से 20 बीघा जमीन है और सभी तरह की सुख-सुविधाओं से रह रहे है। रोजगार सचिव द्वारा फर्जी तरीके से पंचायत में भारी भ्रष्टाचार करने व हितग्राहियों को लाभ न देने के लिए इसके विरुद्ध कार्रवाई की जाना आवश्यक है। पूर्व में इस संबंध में 13 मई 2024 को भी लिख में आवेदन दिया था जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नही की गई।

सरपंच ने रोजगार सहायक सचिव को
हटाने कलेक्टर को दिया आवेदन
ग्राम पंचायत भैंसा के सरपंच कल्याण सिंह रावत ने कलेक्टर को आवेदन देकर शिकायत की है कि रोजगार सहायक सचिव बृजेश पुत्र द्वारिका तिवारी द्वारा पंचायत के कामों में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसका विरोध करने पर मुझे और ग्रामीणों को डराया और धमकाया जाता है। मुझे कोई भी
काम नही करने देता है और न ही कोई ग्राम सभा का आयोजन होने देता है। मुझे और ग्रामीणों को शासन की कोई भी योजना का लाभ नही मिल पर रहा है। रोजगार सचिव का पंचायत से स्थानांतरण कर किसी और रोजगार सहायक सचिव को पदस्थ किया जाए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें