झंडी गांव के सेल्समैन ने दो माह का राशन 4.16 लाख रु. में बेचा सेल्समैन व संस्था प्रबंधक पर केस दर्ज

झंडी गांव के सेल्समैन ने दो माह का राशन 4.16 लाख रु. में बेचा सेल्समैन व संस्था प्रबंधक पर केस दर्ज

बदरवास.. खतौरा के नजदीक झंडी गांव में
गरीबों के हक का 4.16 लाख रुपए कीमत का राशन खुर्दबुर्द कर दिया। गरीबों के हक का राशन बेचने की जांच के बाद इंदार थाना पुलिस ने सेल्समैन व संस्था प्रबंधन पर अवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

बता दें कि सेल्मैकन ने दो महीने का राशन बांटने से पहले ग्रामीणों के अंगूठे लगवा लिए। राशन बांटने की बारी आई तो साफ इनकार कर दिया। ग्रामीणों के चक्काजाम के बाद प्रशासन जागा और जांच कराकर अपराध पंजीबद्ध कराया है। कोलारस के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नरेश मांझी ने इंदार
थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि महिला बहुउद्देशीय
सहकारी संस्था बड़ोखरा द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान झंडी का संचालित की जाती है। दुकान का 8 जून को निरीक्षण किया। विक्रेता अरुण कुशवाह एवं प्रबंधक रमेश जाटव ने मई व जून 2024 का राशन वितरित नहीं किया है। मई के आवंटन में
गेहूं 33.22 क्विंटल, चावल 48.34 क्विंटल, शक्कर 65 किग्रा व नमक 362 किग्रा और
जून का गेहूं 30.44 क्विंटल, चावल 45.64 क्विंटल, शक्कर 65 किग्रा, नमक 362 किग्रा
खुर्दबुर्द कर दिया। बाजार भाव से उक्त राशन की अनुमानित मूल्य 4 लाख 16 हजार 210 रु. है। पुलिस ने सेल्समैन अरुण कुशवाह व संस्था प्रबंधक रमेश जाटव के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 व 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें