चचेरे भाइयों ने की अपनी नाबालिग बहन से छेड़छाड़,हाथ छुड़ाकर भागी लड़की ने घर जाकर मां को बताई बात,FIR दर्ज

चचेरे भाइयों ने की अपनी नाबालिग बहन से छेड़छाड़,हाथ छुड़ाकर भागी लड़की ने घर जाकर मां को बताई बात,FIR दर्ज

शिवपुरी….नाबालिग लड़की के चचेरे भाई और दूर के रिश्ते के भाई ने अपनी ही चचेरी नाबालिग बहन के साथ जब वो पानी भरने गई थी छेड़छाड़ कर दी । दोनों लड़कों ने पहले तो लड़की का हाथ पकड़ा तो लड़की ने अपना हाथ छुड़ा लिया तो दूसरे लड़के ने उसका मुंह बंद कर लिया नाबालिग किसी तरह से इन दोनों लड़कों से बचाकर भागी और घर जाकर अपनी मां को सारी बात बताई । उसके बाद मां ने लड़की को थाने ले जाकर दोनों लड़कों की शिकायत कर दी । सारा मामला पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनीपुरा गांव का है । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चेदचाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार पोहरी थाने पहुंची नाबालिग ने बताया कि वह शाम करीब 6 बजे घर के पास बने कुँआ से पानी भरके अपने घर आ रही थी। जैसे ही मैं घर की बाखर के पास पहुंची तभी मेरा चचेरा भाई और रिश्ते का भाई दोनों मेरा पीछा करते हुए आये और चचेरे भाई ने बुरी नियत से पीछे से एक हाथ से मेरी कमर पकड़ ली और एक हाथ से मेरा मुँह दबा दिया और मुझसे बोलने लगा कि तुम मेरे से बोले तू फोन पर बात क्यों नही करती हो इतने नखरे दिखा रही हो। मैंने उसका हाथ अपने मुंह से हटाया और चिल्लाने लगी और अपने सिर पर रखी गगरिया को जमीन पर पटक दिया और दौड़ कर अपने घर तरफ जाने लगी तो पीछे से दोनों चिल्ला कर मुझसे कह रहे थे कि अगर यह बात तूने घर जाकर किसी को बताई तो तुझे जान से खत्म कर देगें। जब मैं घर पर पहुंची तो मैं डर के मारे कांप रही थी तब मेरी भाभी ने मुझसे पूछा कि क्या हो गया है तब मैने भाभी और मम्मी को पूरी बात बताई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर छेड़छ और पोस्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें