पत्नी को घर ले जाने की बात पर बिफरे साले ससुर,जमाई राजा की कर दी धुनाई,FIR दर्ज

पत्नी को घर ले जाने की बात पर बिफरे साले ससुर,जमाई राजा की कर दी धुनाई,FIR दर्ज

शिवपुरी….मामला शिवपुरी जिले के बैराड़ थाने के देवरीकलां गांव का है । जहां युवक को उसके साले और ससुर ने जमकर धुनाई कर दी । युवक काफी समय से ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहा था । क्योंकि उसके गांव में पक्का मकान नहीं था लेकिन जब अब उसकी कुटीर स्वीकृत हो चुकी है तो वह अपने घर जाकर अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता था इस बात से खफा होकर उसके साले और ससुर ने उसकी पिटाई कर दी क्योंकि वे लड़की को भेजना नहीं चाहते थे । हालांकि जमाई राजा ने थाने में जाकर साले और ससुर की शिकायत कर दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल्लापुर के रहने राजकुमार पुत्र बादामी आदिवासी (35) ने बताया कि उसके गांव में पक्का मकान नहीं था। इसके चलते में अपनी ससुराल देवरीकला अपनी पत्नी
रामस्वरी आदिवासी के साथ रहने लगा था। लेकिन मैंने अपने गांव कोल्लापुर में सरकारी आवास के लिए आवेदन भी कर दिया था। कुछ माह बाद उसके नाम कुटीर स्वीकृत हो गई थी। उसने अपने गांव जाकर कुटीर बनवाकर गांव में ही रहने का मन बना लिया। यह बात गुरुवार रात उसने अपनी
पत्नी रामस्वरी आदिवासी को बताई थी और उससे वापस गांव चलने की बात कही थी। इसी बात से उसका ससुर रघुवीर आदिवासी, साला अतरसिह उर्फ कड्डी आदिवासी भड़क गए और उसकी पत्नी रामस्वरी आदिवासी को ले जाने मना करने लगे। जब उसने पत्नी को ले जाने की बात बताई तो इस बात से रामस्वरी के परिजन भड़क गए। और उसकी पत्नी को ले जाने से मना कर दिया । जब राजकुमार ने कुछ दिन बाद दोबारा जाने की बात कही तो साले और ससुर ने मिलकर राजकुमार की कुटाई कर दी । पीड़ित राजकुमार आदिवासी की शिकायत पर पुलिस ने रघुवीर आदिवासी और अतर सिंह आदिवासी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें