बाइक नहीं लाने पर पति देवर और सास ने की नवविवाहिता से मारपीट,तीनों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

बाइक नहीं लाने पर पति देवर और सास ने की नवविवाहिता से मारपीट,तीनों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

शिवपुरी…. कोलारस थाना अंतर्गत 22 वर्षीय आरती की शादी एक साल पहले अशोकनगर के रहने वाले आशीष से हुई थी । शादी के कुछ समय तक तो सब ठीकठाक चला लेकिन कुछ ही समय बाद पति अपनी पत्नी से मायके से मोटरसाइकिल लाने के लिए दबाव बनाने लगा । आरती ने बताया की वाले पति देवर और सास ने मिलकर पहले तो मुझे पीटा और फिर घर से निकाल दिया मुझसे कहा जब तक मोटरसाइकिल लेकर न आए तब तक इधर मत आना । आरती की शिकायत पर कोलारस पुलिस ने पति देवर और सास पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

लुकवासा कस्बे की रहने वाली 22 वर्षीय आरती ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी अशोकनगर के रहने वाले आशीष से हुई थी। माता-पिता ने हैसियत के हिसाब से पूरा सामान दिया था। शादी के कुछ महीने बाद आशीष ने बाइक की मांग करते हुए मारपीट की और घर से भगा दिया। मैं अपने मायके लुकवासा आ गई। 8 मई को पति वापस अपने साथ ले गया। कुछ दिन सबकुछ ठीक रहा, इसके बाद फिर से उसने मारपीट शुरू कर दी। 10 जून की रात पति, देवर विशेष और सास बबलेश ने बाइक की मांग की। इसके बाद बेरहमी से मारपीट की। मैंने भाई बलराम को बुलाया तो उसके साथ भी इन लोगों ने मारपीट की। पति बोला- जब भी ससुराल आना, बाइक के साथ ही आना। और मेरी ससुराल से मेरे भाई सहित मुझे भगा दिया । हमें कोलारस थाने पहुंचकर पति,देवर और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न प्रताड़ना का मामला दर्ज करा दिया है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें