कुटीर की किस्त के लिए फोटो न खिंचवाने पर हंसिए से सरपंच पति पर किया हमला, घायल तेंदुआ थाना क्षेत्र का मामला

कुटीर की किस्त के लिए फोटो न खिंचवाने पर हंसिए से सरपंच पति पर किया हमला, घायल तेंदुआ थाना क्षेत्र का मामला

शिवपुरी…. तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में कुटीर की तीसरी किस्त के लिए फोटो खिंचवाने से मना करने पर दो आदिवासियों ने सरपंच पति पर हंसिए से हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ में चोट आई

जानकारी के अनुसार महाराज सिंह पुत्र भगोली जाटव निवासी ग्राम इमलिया थाना तेंदुआ ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी शिक्कली जाटव अटा मानपुर पंचायत की सरपंच है। मंगलवार की रात मैं और मेरी पत्नी घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान रामेश्वर आदिवासी और ऊद्यम आदिवासी हाथ में हसिया लेकर आया और कहने लगा कि कुटीर
फोटो खींच कर नहीं भेजे गए हैं। जिससे कुटीर की तीसरी किस्त की राशि नहीं आई है। जब मैंने कुटीर का पहले का काम पूरा करने के बाद फोटो खिंचवाने की बात कही तो दोनों भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। जब मैंने गाली देने से मना किया तो उद्यम आदिवासी ने मुझे पकड़ लिया और रामेश्वर आदिवासी ने हंसिया मारा जो मेरे हाथ में लगा। पुलिस ने सरपंच पति की शिकायत पर रामेश्वर आदिवासी और ऊद्यम आदिवासी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें