समर कैंप 2024:11 में से 11 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

समर कैंप 2024:11 में से 11 जून तक
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

शिवपुरी…. ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर समर कैंप 2024 का आयोजन 11 मई से 11 जून तक होगा। इसमें 18 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। समर कैंप में कई फिटनेस गतिविधियों को शामिल किया गया है।
एक माह तक चलने वाले ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन को लेकर गतदिवस कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई और समर कैंप के आयोजन के संबंध में चर्चा हुई।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी, जिला शिक्षा अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी, शिक्षा विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 11 मई से 11 जून तक खेल शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहरी क्षेत्र के सभी खेल मैदान व कॉलेजो में एवं ग्रामीण क्षेत्र के तहसील मुख्यालयों में भी शिविर लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के समर कैम्प प्रातः 6 से 8 बजे तक लगेंगे। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में शहरी क्षेत्रो मे खेल विभाग, शिक्षा विभाग, खेल संघ संस्था द्वारा विभिन्न खेल मैदानो में प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन खेल मैदानो में पोलोग्राउण्ड पर फ़ुटवॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, क्रिकेट, हैण्डबॉल, वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, गांधी पार्क में फुटबॉल, फिजिकल कॉलेज में फुटवॉल व ताईक्वांडो, खेल परिसर स्टेडियम पर बास्केटबॉल, योगा, क्रिकेट, वालीबॉल, लॉन-टेनिस, जूड़ो, बैडमिन्टन, टेबिल टेनिस,
एथलेटिक्स, गल्स स्कूल कोर्ट रोड में महिलाओं के लिए आत्मरक्षा शिविर में जूडो, शिवपुरी क्लब में बैडमिन्टन कराटेऔर टेबिल टेनिस, हवाई पट्टी लुधावली एवं नवीन खेल परिसर में एथलेटिक्स, फुटबॉल, जुम्बा का आयोजन किया जायेगा। मंगलम भवन, पर्टेल पार्क व शिव योग केन्द्र पर योगा कराया जाएगा।
इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में तहसील मुख्यालयों पर करैरा, पोहरी, बैराड, नरवर, कोलारस, पिछोर, खनियाधाना, बदरवास एवं मगरौनी पर भी उपलब्ध खेल सुविधा अनुसार ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जावेगा। खेल मैदानो की साफ-सफाई व पीने के पानी व्यवस्था हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी खिलाडियों से अनुरोध किया गया है, कि वे अपने साथ स्वच्छ जल की बोतल अवश्य लाए।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि सभी खिलाडी अपने-अपने खेल के पंजीयन 10 मई से 20 मई 2024 के मध्य कराया जाना अनिवार्य है। साथ ही शहरी व ग्रामीण प्रशिक्षक जिनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना है, सभी संबंधित प्रशिक्षको से अनुरोध है कि अपने-अपने निर्धारित प्रशिक्षण केंद्रों पर नियमित समय परउपस्थित होकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ करें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें