लोक अदालत का आयोजन ,बैंक ऋण धारक विशेष छूट लेकर ले सकते है लाभ

लोक अदालत का आयोजन ,बैंक ऋण धारक विशेष छूट लेकर ले सकते है लाभ

शिवपुरी…..11 मई 2024 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन शिवपुरी जिले में भी हो रहा है ।लीड बैंक अधिकारी संजय जैन नेबताया की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जिला शिवपुरी की समस्त बैंकों के चैक बाउंस और प्रिलिटिगेटिग प्रक्रणो को लोक अदालत में रखा जा रहा है प्रत्येक बैंक अपने ऋण धारियों को नियमानुसार विशेष छूट दे रही है जिसका ऋण धारक विशेष लाभ ले कर अपने अपने ममालों का निराकरण करा सकते हैं मामलो के निराकरण हेतू ऋण धारक सीधे अपने बैंक में लोक अदालत का नोटिस लेकर संपर्क कर सकते है या नैशनल लोक अदालत 11 मई 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीआर भवन शिवपुरी अथवा तहसील विधिक सेवा समिति पोहरी, कोलारस, करैरा, खनियाधाना, पिछोर अथवा अपनी अपनी ब्रांच में संपर्क कर सकते हे, उक्त जानकारी लीड बैंक मैनेजर संजय जैन द्वारा दी गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें