मुरम का अवैध उत्खनन करते जेसीबी व 1 डंपर जब्त, 3 अवैध फड़ों पर भी खनिज विभाग की कार्रवाई

मुरम का अवैध उत्खनन करते जेसीबी व 1 डंपर जब्त, 3 अवैध फड़ों पर भी खनिज विभाग की कार्रवाई

शिवपुरी…. पोहरी थाना क्षेत्र के बछौरा पंचायत के ग्राम वेदखुर्द में राजस्व भूमि से
मुरम का अवैध उत्खनन करते एक जेसीबी और एक डंपर को खनिज विभाग की टीम ने जब्त किया है। खनिज विभाग की टीम ने डंपर जेसीबी जब्त कर थाना दूरी पर होने के चलते बछौरा सरपंच की सुपुर्दगी में रख दिया और कार्यवाही शुरू कर दी है। वही पोहरी में अवैध भंडारण के तीन केस भी मनाए हैं।
जानकारी के अनुसार खनिज विभाग की टीम गुरुवार को पोहरी पहुंची। जहां सूचना मिली की बछौरा पंचायत के ग्राम वेदखुर्द में राजस्व भूमि से मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सूचना।के बाद खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वहां मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी और 10 पहिया का डंपर खड़ा मिला। डंपर और जेसीबी को जब्त कर सरपंच की सुपुर्दगी में रख दिया। जेसीबी और डंपर पवन धाकड़ ठेकेदार का बताया जा रहा है। खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास का कहना है कि मौके पर करीब 24 घन मीटर से अवैध मुरम का उत्खनन किया गया है जिसके चलते करीब 30 से 35 लाख रुपए का जुर्माना बनता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें