बालिका छात्रावास में फांसी पर लटका मिला चौकीदार का शव,पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की

बालिका छात्रावास में फांसी पर लटका मिला चौकीदार का शव,पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की

शिवपुरी…..जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के सतनबाड़ाकलां गांव के बालिका छात्रावास में आज (शनिवार) सुबह छात्रावास के चौकीदार का शव गार्ड रूम में लटका मिला। मौके पर पहुंची सतनबाड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सतनबाड़ा कलां गांव के रहने वाला कमर लाल धाकड़ गांव के ही बालिका छात्रावास में चौकीदारी का काम करता था। बताया गया है कि बुजुर्ग होने की वजह से कमर लाल धाकड़ की पत्नी को गंभीर बीमारियों ने जकड़ लिया था। इसके अतिरिक्त कमर लाल धाकड़ भी
बीमार रहने लगा था। इसी के चलते कमर लाल धाकड़ पैसों के अभाव में अपना और अपनी पत्नी का बेहतर इलाज न करा पाने के चलते परेशान रहने लगा था। सम्भवतः इन्हीं परेशानियों के चलते बुजुर्ग चौकीदार कमर लाल धाकड़ ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सतनबाड़ा थाना प्रभारी राज सिंह चाहर बताया आज सुबह छात्रावास पर कमर लाल धाकड़ का बेटा और भांजा पहुंचा था। जहां
उन्हें कमरलाल फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मृतक के पास कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें