मंदिर के सामने मिला युवक का शव,नशे का आदि था युवक,ओवरडोज से मौत की आशंका

मंदिर के सामने मिला युवक का शव,नशे का आदि था युवक,ओवरडोज से मौत की आशंका

शिवपुरी….कोतवाली थानांतर्गत राजराजेश्वरी मंदिर के बाहर शुक्रवार की सुबह मंदिर के बाहर फूल बेचने वाले एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। मंदिर प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार अंगद जाटव निवासी रामखेड़ी थाना सिरसौद ने बताया कि उसका भतीजा राजेश जाटव उम्र 30 वर्ष राजेश्वरी मंदिर के सामने फूल बेचने का काम करता शुक्रवार की सुबह गांव के चौकीदार ने उसे सूचना दी कि तुम्हारा भाई राजेश मंदिर के सामने मृत अवस्था में मिला है। जिसके बाद वह शिवपुरी अस्पताल पहुंचे। अंगद जाटव ने
बताया कि गांव के दबंगों ने उसके भतीजे राजेश जाटव की जमीन हड़प ली थी। जिस कारण से राजेश डिप्रेशन में चला गया और नशा करने लगा था। डिप्रेशन और नशे के कारण ही उसकी मौत हुई होगी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें