चोरी गए मोबाइल को लेने गए पिता- पुत्रों को युवक ने मारा फरसा पीएचक्यू लाइन स्थित डेयरी से चोरी हुआ था मोबाइल|

चोरी गए मोबाइल को लेने गए पिता- पुत्रों को युवक ने मारा फरसा पीएचक्यू लाइन स्थित डेयरी से चोरी हुआ था मोबाइल|

शिवपुरी…. दूध डेयरी से युवक ने मोबाइल चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज से युवक का पता चला तो दुकानदार बुधवार की रात उसके घर पहुंच गया। युवक व उसके परिवार के लोगों ने दुकानदार पिता सहित उसके दो बेटों पर फरसे से हमला कर दिया। तीनों घायल पिता-पुत्रों को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती घायल मोहम्मद शरीफ (55) पुत्र सहजाद खान निवासी पीएचक्यू लाइन पुरानी शिवपुरी ने बताया कि उसकी पीएचक्यू लाइन में दूध डेयरी की दुकान है। टिड्डू खान के बेटे ने दुकान के काउंटर से मोबाइल चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज में युवक मोबाइल चुराते हुए साफ दिख रहा है। इसलिए 8 मई की रात 10 बजे मामाजी के मंदिर के पास टिड्डू खान लड़के से अपना मोबाइल लेने गया था। वहां पर टिड्डू का बेटा मिला तो मैंने अपना मोबाइल मांगा। उसके परिवार के टिड्डू खान, जाकिर खान, रशीद खान, इकरार खान आ गए और बोले कि तू हमारे लड़के पर चोरी का झूठा आरोप लगा रहा है। इसी बात पर मुझे गालियां देने लगे। गालियां देने से रोका तो जाकिर फरसा लेकर आ गया और सिर में बांयी तरफ फरसे से वार किए। उसके बाद बेटे मोहम्मद व जुनैद खान की भी घायल कर दिया.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें