वन विभाग की जमीन के कब्जे को लेकर पिता पुत्र की पिटाई,हवाई फायर कर फैलाई दहशत


वन विभाग की जमीन के कब्जे को लेकर पिता पुत्र की पिटाई,हवाई फायर कर फैलाई दहशत

शिवपुरी…..खबर अमोला थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव से है जहां गांव में वनभूमि पर कब्जे को लेकर एक पक्ष ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर दी। बात इतनी आगे बढ़ गई की आरोपियों ने धमकाने के लिए कट्टे से हवाई फायर भी किया। पीड़ित पक्ष ने इसकी लिखित शिकायत अमोला थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वीरपुर के रहने वाले चरण सिंह गुर्जर ने बताया कि गांव के बाहर फॉरेस्ट की 35 से 40 बीघा खाली जमीन पड़ी हुई थी। जिसे उसने बरसातों में मवेशियों के रहने के लिए फारेस्ट बीट पर तैनात फॉरेस्ट कर्मी को पांच लाख देकर अपने कब्जे में ले लिया था । लेकिन फारेस्टकर्मी ने गांव की दूसरी पार्टी।से भी पैसे ले लिए थे। इस बात का उसे पता नहीं था। वह और उसका बेटा राजेंद्र गुर्जर
बीते रोज जब उस जमीन पर मवेशियों की व्यवस्था करने के लिए भूसा रखने पहुंचा तो वहां पर गांव के रहने वाले रामकिशन गुर्जर, मोहन सिंह गुर्जर, माधौ सिंह गुर्जर, चतुर सिंह गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर उर्फ डोन, बीरवल गुर्जर, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, शेर सिंह गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर, भूरा गुर्जर, बलराम गुर्जर, एदल सिंह गुर्जर निवासी छिराई एक जुट होकर आ गए। रामसिंह गुर्जर का कहना था कि उसने जमीन पर कब्जे के लिए पैसे दिए है। जब पीड़ित पक्ष के व्यक्ति ने उसे पूर्व में 5 लाख रुपए देने की बात कही तो राम सिंह गुर्जर भड़क गया। इसके बाद सभी ने मिलकर उस पर लाठियों से हमला बोल दिया। जब उसके बेटे ने मौके से भागकर जान बचाने का प्रयास किया तब इसी वक्त छिरारी गांव के रहने बाले एदल सिंह गुर्जर ने पीछे से हवाई फायर कर दिए जिसे सुनकर ग्रामीण पहुंचे तब कहीं जाकर जान बच सकी ।पीड़ित ने इसकी शिकायत अमोला थाने में दर्ज कराई है । मामले की जांच की का रही है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें