चार साल के मासूम पर कुत्ते का हमला,सिर में आए 30 टांके,इंदार थाना क्षेत्र का मामला

चार साल के मासूम पर कुत्ते का हमला,सिर में आए 30 टांके,इंदार थाना क्षेत्र का मामला

शिवपुरी…. जिले इंदार थाना क्षेत्र के सिंघाराई गांव में घर के बाहर खेलने निकले चार साल के मासूम बालक पर कुत्ते ने हमला बोल दिया । कुत्ते ने मासूम के सिर पर काट कर उसे गंभीर घायल कर दिया। घायल मासूम बालक को जिला अस्पताल कराया गया है। जहां मासूम बालक के सिर में 30 टांके आए है।।मासूम के सिर में टांके लगाने में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ करीब दो घंटे का समय लग।गया। इस दौरान मासूम को दर्द से बिलखता।देख परिवार का एक सदस्य बेहोश होकर गिर पड़ा था। घायल गंभीर मासूम का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
सिंघाराई गांव की रहने वाले परसादी जाटव ने बताया कि उसका चार साल का मासूम आशिक जाटव आज दोपहर घर से खेलने निकला ही थी। घर के दरवाजे में दो लकड़ियां (बेंडा) के बीच झुक कर निकला था। इसी दौरान एक कुत्ते ने उसकी सिर को काट लिया था। इसके बाद तड़पते बच्चे को लेकर वह रन्नौद के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा।
जहां से डॉक्टर ने बेटे को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

परसादी जाटव ने बताया बेटे का सिर खून से लहूलुहान था। चुनाव के चलते उसे अस्पताल में एबुलेंस नहीं मिली थी। इसके बाद वह तीन हजार रुपए खर्च कर एक निजी वाहन से बेटे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां बेटे के सिर में 30 टांके आए हैं। उसका उपहार जिला अस्पताल में जारी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें