धान की फसल में पानी दे रहे युवक की करंट से मौत,नरवर थाने का मामला

धान की फसल में पानी दे रहे युवक की करंट से मौत,नरवर थाने का मामला

शिवपुरी | नरवर थाने के पारागढ़ गांव में 26 साल का युवक धान की फसल में पानी देने गया था। इसी दौरान खुले तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक भगवान सिंह उर्फ गोलू (26) पुत्र।बेदलसिंह कुशवाह निवासी पारागढ़
की करंट लगने से सोमवार को मौत।हो गई है। पूछताछ में परिजनों ने।बताया कि भगवानसिंह सोमवार की दोपहर 12:30 बजे धान की।फसल में पानी देने गया था।।बरुआ नाले के पास स्थित खेत में खुले तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से भगवानसिंह कुशवाह की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें