शिक्षक शिक्षिका को वार्तालाप करते देख शिक्षिका के पति ने शिक्षक पर किया जानलेवा हमला,पहले गाड़ी से मारी टक्कर फिर पत्थर से किया हमला ,शिक्षक ग्वालियर रैफर, हालत नाजुक

शिक्षक शिक्षिका को वार्तालाप करते देख शिक्षिका के पति ने शिक्षक पर किया जानलेवा हमला,पहले गाड़ी से मारी टक्कर फिर पत्थर से किया हमला ,शिक्षक ग्वालियर रैफर, हालत नाजुक

शिवपुरी… शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेन्ट बेनेडिक्ट स्कूल के पीछे दर्पण कालोनी में रविवार की रात शिक्षिका के साथ चुनावी चर्चा कर रहे एक शिक्षक पर शिक्षिका के पति ने कार चढ़ा दी। शिक्षिका का पति इतने पर ही नहीं रुका उसने कार से उतरकर शिक्षक पर कई बार पत्थर पटककर मरने की हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायल का उपचार ग्वालियर के अस्पताल में जारी है। जहां उसकी हालात नाजुक है। बताया जा रहा है कि घायल शिक्षक के सिर में गंभीर चोटे है और 61 टांके आए है बताया गया है कि हमलावर और घायल आपस में मामा- बुआ के लड़के है। जो एक तरह आपस में भाई लगते हैं। पुलिस ने हमलावर पर हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के मुताबिक शहर के राजेश्वरी रोड का रहने वाला मनीष शर्मा शासकीय शिक्षक हैं। मनीष राति किरार स्कूल में के पदस्थ हैं। इसी स्कूल में मनीष के बुआ लड़के जीतेंद्र उर्फ भूरा शर्मा निवासी मनियर टोल टैक्स की पत्नी शर्मा भी राति किरार स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी। दोनों देवर-भाभी की चुनाव में मतदान के लिए ड्यूटी लगी थी। बीती रात 8 बजे शिक्षिका शर्मा ने अपने सेन्ट बेनेडिक्ट स्कूल के पीछे दर्पण कालोनी स्थित एक अन्य मकान पर चुनाव डयूटी से जुड़ी चर्चा करने के लिए बुलाया था। इसी दौरान शिक्षिका का पति जीतेंद्र उर्फ भूरा शर्मा क्रेटा कार (एमपी 04 सीयू2162) में सवार होकर आया और कार से शिक्षक मनीष शर्मा में टक्कर मार दी। जीतेंद्र उर्फ भूरा शर्मा इतने पर ही नहीं रुका उसने पास में पड़े पत्थर को उठाकर मनीष के ऊपर कई बार पटक दिए। जिससे मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद जीतेन्द्र उर्फ भूरा शर्मा मौके से फरार हो गया। वहीं इस मामले में मनीष शर्मा के भाई सतीश शर्मा का कहना है कि रविवार की रात मनीष ने फोन कर कहा था। जीतेंद्र उर्फ भूरा शर्मा ने मुझे कमरे में बंद कर लिया है और मुझे मारने के लिये कुछ लोगो को बुला रहा है। फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान का कहना है कि जीतेंद्र उर्फ भूरा शर्मा ने अपने मामा के लड़के मनीष शर्मा पर जानलेवा हमला किन कारणों के चलते बोला, इसका खुलासा नहीं हो सका हैं। पुलिस ने जीतेंद्र उर्फ भूरा शर्मा के खिलाफ ह्त्या की प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें