लोकसभा निर्वाचन 2024 : मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल आज सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील, मतदान अवश्य करें

लोकसभा निर्वाचन 2024

मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल
आज सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील, मतदान अवश्य करें

शिवपुरी, 6 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 04 गुना में शामिल जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के समस्त 1488 मतदान केन्द्रों में मतदान कराने के लिये तैनात किए गए मतदान दलों को ईवीएम सहित सभी प्रकार की मतदान सामग्री वितरित की गई। मतदान दल शा.पी.जी.कॉलेज शिवपुरी से मतदान सामग्री के साथ अपने मतदान केन्द्र पहुंचे। आज 7 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की है। सभी मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बने।
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर मतदान केंद्रों पर व्यवस्था की गई है। जिसमें पंखे, कूलर, पेयजल और छाया के लिए व्यवस्था की गई है। पेयजल के लिए मटके रखवाए गए हैं।

लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 7 मई को मतदान के बाद शा.पी.जी.कॉलेज शिवपुरी में ही ईवीएम मशीनें विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जायेगी। ज्ञात हो लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत गुना लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को प्रातः 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान दलों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मेडिकल किट भी तैयार कराई गई हैं।

उल्लेखनीय है कि 1647 मतदान दल गठित किए गए हैं। जिले में 1488 मतदान केंद्र हैं। महिला प्रबंधकीय 154 बूथ हैं और पांच दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं। 70 माइक्रो आब्जर्वर और 167 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। जिले में कुल 1488 मतदान केंद्र है जिसमें करेरा में 310, पोहरी 299, शिवपुरी में 294, पिछोर 297 और कोलारस में 288 मतदान केंद्र हैं। इनमे से 850 से अधिक मतदान केन्द्रों पर कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी। निगरानी के लिए टीम गठित की गई है। कम्युनिकेशन टीम द्वारा मतदान केंद्रों पर सतत संपर्क करके लगातार जानकारी ली जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें