बदमाश ने डंपर ड्राइवर को चांटा मारा, कान का पर्दा फटा, आई जी तक पहुंची शिकायत

बदमाश ने डंपर ड्राइवर को चांटा मारा, कान
का पर्दा फटा, आई जी तक पहुंची शिकायत

शिवपुरी……अमोला थाना अंतर्गत यूपी के झांसी से रेत व एम- सेंड के डंपर चालक को एक बदमाश ने रोक लिया। कारण पूछा तो गाली गलौज कर ड्राइवर को चांटा जड़ दिया। इलाज कराने पर पता चला कि हमले में ड्राइवर के कान का पर्दा ही फट गया है। जबकि अमोला थाना पुलिस ने बदमाश के खिलाफ सिर्फ अदम चैक काट दिया। हालांकि पुलिस जांच कर रही है। मामले को लेकर ट्रांसपोर्टर लामबद्ध हो गए हैं और आईजी ग्वालियर से लिखित शिकायत कर दी है। यही नहीं सभी एकजुट होकर 10 मई को एसपी शिवपुरी के सामने अपनी समस्या रखेंगे।
ताकत सिंह (27) पुत्र लाखनसिंह यादव निवासी नंदपुर थाना भौंती का कहना है कि 2 मई को झांसी से डंपर ला रहा था। अमोलपठा के पास पहुंचा तो यहां रवि यादव नाम के बदमाश ने रोक लिया। गाड़ी से उतरकर रोकने का कारण पूछा तो गालियां देने लगा और चांटा मार दिया। मामले की सूचना अमोला पुलिस थाने में दी। पुलिस ने सिर्फ अदम चैक काटकर चलता कर दिया। जब वह इलाज कराने शिवपुरी आया तो डॉक्टर ने बताया कि कान का पर्दा फट गया है। ड्राइवर पर हमला करने वाले रवि यादव के खिलाफ सभी ट्रांसपोर्टर ने आईजी से लिखित शिकायत कर दी है। माखनसिंह, हिमेंद्र सिंह, रूपेंद्र सिंह,
सूरज यादव, रोहित यादव, मुकेश, मोहन यादव, रूपेंद्र सिंह यादव, हिमेंद्र सिंह आदि ने सामूहिक शिकायत की है।

ट्रांसपोर्टर का कहना है कि खदान ठेकेदार वालों की ओर से मुख्य भूमिका निभाने वाले रवि यादव ने झांसी से रेत का काम करने वाले लोगों के साथ बहुत ही बर्बरता बरती जा रही है। आए दिन ड्राइवरों से भयानक मारपीट की जा रही है। ड्राइवर ताकतसिंह यादव का कान का पर्दा भी फाड़ दिया है। थाने में शिकायत करने पर कहा जाता है कि रेत खदान ठेकेदार की बहुत ऊपर तक पहुंच है। हम कुछ नहीं कर सकते हैं। हम शिवपुरी के ट्रांसपोर्टर झांसी से नियम अनुसार वैध रूप से शिवपुरी, गुना परिवहन करते हैं। फिर भी गाड़ियां अमोला
थाने में 10 से 20 घंटे तक अकारण ही खड़ी करवाकर रखते हैं। खनिज विभाग द्वारा कहा जाता है कि नियम अनुसार परिहवन करने पर इन लोगों पर हम कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। तब गाड़ियों बिना कार्रवाई के छोड़े जाने पर पुलिस द्वारा भी पैसे मांगे जाते हैं। शिवपुरी रेत खदान के गुर्गे रवि यादव द्वारा धमकी दी जाती है। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इसलिए हम शिवपुरी के ट्रांसपोर्टर्स से भारी व्यथित हैं। शिवपुरी के हालात नक्सलवाद जैसे प्रतीत हो रहे हैं। फटने की जानकारी आती है तो कार्रवाई करेंगे। कंपनी के लोग गाड़ियां रोकते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें